scriptलाल चींटियों की चटनी देगी Corona को मात? कोर्ट ने आयुष मंत्रालय को दिया ये आदेश | Red Chutney may be treat Coronavirus Odisha High Court Give order to find Ayush Ministry | Patrika News

लाल चींटियों की चटनी देगी Corona को मात? कोर्ट ने आयुष मंत्रालय को दिया ये आदेश

Published: Jan 01, 2021 01:42:01 pm

Coronavirus महामारी के इलाज में इस्तेमाल हो सकती है लाल चींटियों की चटनी
उड़ीसा हाईकोर्ट ने आय़ुष मंत्रालय को पता लगाने का दिया आदेश
मंत्रालय को तीन महीने में लेना होगा फैसला

Red Aunt Chutney cure corona

कोरोना को मात देगी लाल चींटियों की चटनी!

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus in india ) के बढ़ते खतरे के बीच हर किसी की नजर कोरोना वैक्सीन ( Corona Vaccine ) पर टिकी हुई है। इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। जल्द ही कोविड को मात देने के लिए लाल चींटी की चटनी ( Red Aunt Chutney ) का इस्तेमाल हो सकता है। चौंक गए ना, लेकिन ये सही है।
दरअसल ओडिशा और छत्तीसगढ़ के जनजातीय इलाकों में खाई जाने वाली लाल चीटियों की चटनी से कोरोना का इलाज किया जा सकता है। आयुष मंत्रालय इस चटनी के इस्तेमाल को कोरोना वायरस के इलाज के लिए इस्तेमाल करने की मंजूरी भी दे सकता है।
आपको बता दें कि उड़ीसा हाई कोर्ट ने आयुष मंत्रालय को ये पता लगाने का निर्देश दिया है कि क्या चींटियों की चटनी से कोरोना इलाज संभव है।

भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रच रहा चीन! अमरीकी रक्षा विश्लेषक की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, जानिए कैसे रख रहा नजर
kkj.jpg
तीन महीने का वक्त
आगामी तीन महीने में आपको कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लाल चींटियों की चटनी दवाई के तौर पर मिल सकती है। इसके लिए हाल में उड़ीसा हाईकोर्ट ने आय़ुष मंत्रालय को आदेश दिया है कि वे इस बात का पता लगाएं कि लाल चींटियों की चटनी कोरोना वायरस से लड़ने में मददगार है।
इसके लिए कोर्ट ने मंत्रलाय को तीन महीने का वक्त दिया है। 90 दिनों में आयुष मंत्रालय को इससे संबंध में फैसला लेना होगा।

इन बीमारियों के इलाज में होता है इस्तेमाल
खास बात है कि देश के कई राज्यों में जनजातियां लाल चींटियों का इस्तेमाल बुखार, सर्दी-जुखाम, सांस लेने में परेशानी, थकान और दूसरी बीमारियों के इलाज में करती हैं।
इस वजह से कोर्ट ने दिया आदेश
उड़ीसा हाईकोर्ट ने यह आदेश एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया है। इस याचिका में लाल चटनी के प्रभाव को लेकर कई कार्रवाई नहीं किए जाने पर कोर्ट से दखल देने की मांग की गई थी।
यह याचिका बारीपाड़ा के इंजीनियर नयाधार पाढ़ियाल ने दायर की थी। पाढ़ियाल ने जून 2020 में भी कोविड से लड़ने के लिए चटनी के इस्तेमाल की बात कही थी थी। उनके मुताबिक जनजातिय इलाकों में कोविड के कम असर की बड़ी वजह भी लाल चींटियों की चटनी का सेवन ही है।
chinti.jpg
इस वजह से कारगर है चटनी
याचिकाकर्ता पढियाल की मानें तो चटनी में फॉर्मिक एसिड, प्रोटीन, केल्शियम, विटामिन B12, जिंक और आयरन होता है। दरअसल ये सभी चीजें इम्यून सिस्टम यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करती हैं। यही वजह है कि ये चटनी वायरस से लड़ने में कारगर है।
नए साल का उगता सूरज नहीं देख पाएं तो इस वीडियो में पूरी होगी आपकी इच्छा, देखें कैसे सूरज की पहली किरण लेकर आई उम्मीदें

इन राज्यों में खाई जाती है चटनी
उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय में लाल चीटियों को खाते हैं।
उड़ीसा हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता की याचिका पर सुनवाई करते हुए आयुष मंत्रालय और काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च के महानिदेशकों को जल्द फैसला लेने के लिए कहा है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yf2y1
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो