scriptधर्मों के बीच मतभेद बातचीत के जरिए सुलझाए- दलाई लामा | Resolve differences through dialogue between religions - Dalai Lama | Patrika News

धर्मों के बीच मतभेद बातचीत के जरिए सुलझाए- दलाई लामा

Published: Dec 10, 2015 11:26:00 pm

उन्होंने कहा कि दशकों से हमारा संघर्ष शांति पर आधारित रहा है क्योंकि बौद्ध धर्म केवल शांति एवं सौहाद्र्र का उपदेश देता है।

Dalai Lama

Dalai Lama

मैसूरु । तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने गुरुवार कहा कि धर्मों के बीच मतभेदों को केवल बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है। दलाई लामा ने गुरुपुरा में एक कार्यक्रम में कहा कि समाज में शांति एवं सौहाद्र्र बनाए रखने के लिए बातचीत करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि दशकों से हमारा संघर्ष शांति पर आधारित रहा है क्योंकि बौद्ध धर्म केवल शांति एवं सौहाद्र्र का उपदेश देता है।

दलाई लामा को वर्ष 1989 में नोबेल का शांति पुरस्कार मिलने की 26वीं वर्षगांठ पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधायक एच पी मंजूनाथ ने कहा कि दलाई लामा के इस दौरे से शांति एवं सछ्वावना को बढ़ावा मिलेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो