प्रदूषण पर हिमाचल सरकार सख्त, थर्मोकोल प्लेट पर लगा प्रतिबंध
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सीएम ने प्रदूषण रोकने के लिए कई उपायों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में थर्मोकोल प्लेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

नई दिल्लीः हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को राज्य में थर्मोकोल प्लेट के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की, क्योंकि यह प्रदूषण के प्रमुख कारकों में से एक है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आधिकारिक समारोह में एक लीटर से कम की प्लास्टिक बोतलों पर भी प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। मंडी जिले के सुंदरनगर शहर में विश्व पर्यावरण दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्लास्टिक बोतलों के प्रयोग को हतोत्साहित करने के लिए सभी सरकारी विद्यालयों के प्रत्येक छात्रों को स्टील की बोतल दी जाएगी। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने बच्चों को प्लास्टिक बोतल के स्थान पर स्टील की बोतल देने का आह्वान किया। बता दें कि राज्य में 2 अक्टूबर 2009 को पॉलीथिन थैलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था।
कचरा प्रबंधन संयंत्र स्थापित करने की घोषणा
सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश में 10 ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र स्थापित करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि 5 जून से 1 जुलाई तक बड्डी, नालागढ़, परवाणु, काला अंब, पोंटा साहिब, सुंदरनगर, दमताल और उना में पौधारोपण पर जोर दिया जाएगा क्योंकि ये राज्य के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के पौधा घरों में प्रदूषण घटाने वाले पौधों का विकास किया जाएगा और लोगों को पौधारोपण के लिए इसे मुहैया कराया जाएगा। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सीएम ने प्लास्टिक प्रदूषण को हराओ का नारा दिया।
ये भी पढ़ेंः पर्यावरण संरक्षण के लिए पॉलीथिन, प्लास्टिक उपयोग पर रोक जरूरी
प्रदूषण की वजह से फैला जल संकट
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला शहर में पानी संकट प्रदूषण और शहर में पानी की आपूर्ति करने वाले जल ग्रहण क्षेत्रों, नदियों और जल निकायों में पानी की कमी की वजह से उत्पन्न हुआ है। इसके अलावा सीएम ने कहा कि सरकार ने राज्य औद्योगिक विभागों से पाइन (चीड़) नीड्ल्स के निपटान के लिए इकाई गठित करने के लिए एक परियोजना तैयार करने के लिए कहा है। यह गर्मियों में जंगलों में आग लगने का प्रमुख कारण है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi