भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती की पटाखों की चपेट में आने से मौत
- प्रयागराज सांसद रीता बहुगुणा जोशी की मात्र 8 साल की थी पोती
- यूपी सरकार ने 14 शहरों में पटाखों पर लगाया था खरीद और इस्तेमाल पर बैन

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी के पोती की पटाखों के चपेट में आ जाने से मौत हो गई। वो मात्र आठ साल की थी। उसे एयर एंबुलेंस से दिल्ली के एम्स अस्पताल में लाया गया था। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। आपको बता दें यह हादसा दिवाली के दिन हो गया था। वो उस समय 60 फीसदी जल गई थी। उसके बाद उसे दिल्ली लाया गया था। मौत की खबर मिलते ही पूरे घर में कोहराम मच गया।
Prayagraj: Eight-year-old granddaughter of BJP MP Rita Bahuguna Joshi died after getting burnt due to firecrackers.
— ANI UP (@ANINewsUP) November 17, 2020
इससे पहले प्रदेश सरकार ने यूपी के 14 शहरों में पटाखों को बैन कर दिया था। जिसमें एनसीआर रीजन के अलावा मुजफ्फरनगर, आगरा, वाराणसी, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, कानपुर, लखनउ, मुरादाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बागपत, बुलंदशहर शामिल हैं। इन तमाम शहरों में पटाखों बेचने के साथ-साथ जलाना भी बैन कर दिया गया था। आदेश के ना मानने वालों पर कढ़ी कार्रवाई के आदेश भी जारी कर दिए गए थे।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi