विविध भारत

लालू यादव को बड़ा झटका, अब नहीं आ पाएंगे जेल से बाहर

Corona संकट के बीच Lalu Yadav को झटका
अब जेल से नहीं आ पाएंगे बाहर

Apr 08, 2020 / 10:19 am

धीरज शर्मा

लालू प्रसाद यादव

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ( Lalu prasad yadav ) को बड़ा झटका लगा है। कोरोना संकट ( coronavirus ) के बीच उन्हें एक उम्मीद जगी थी कि वो जेल से बाहर आ जाएंगे, लेकिन अब उनकी इस उम्मीद पर पानी फिरता नजर आ रहा है। यानी लालू प्रसाद यादव अब जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे।
दरअसल देशभर की तरह झारखंड ( Jharkhand ) के जेलों में कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए कैदियों को पैरोल पर रिहा किया जा रहा था। सुप्रीम कोर्ट भी इस संबंध में निर्देश दे चुका है। इसी को लेकर प्रदेश में उच्च स्तरीय बैठक हुई।
बीजेपी शासित राज्य में छिपा है मौलाना साद, सरकार का दावा, दो दिन में होगा गिरफ्तार

इस वजह से नहीं आ पाएंगे बाहर
झारखंड सरकार की ओर से की गई उच्च स्तरीय बैठक में तय हुआ कि आर्थिक आपराधिक और सात साल से ज्यादा सजा वालों को पैरोल नहीं दी जाएगी।
वहीं गंभीर आपराधिक मामलों को छोड़ सात साल से कम सजा वाले कैदियों की पैरोल का विरोध सरकार कोर्ट में नहीं करेगी। उन मामलों में संबंधित कोर्ट ही निर्णय ले सकती है ।

इस बैठक के बाद लालू प्रसाद के पैरोल को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लग गया। आर्थिक अपराध का आरोपी होने के कारण लालू प्रसाद को पैरोल नहीं मिल पाएगा।
बैठक में हाईकोर्ट के जस्टिस एससी मिश्रा, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, जेल आईजी शशि रंजन व डालसा के सचिव मौजूद थे।

कोरोना संकट के बीच 60 तबलीगी हुए लापता, सकते में सरकार

झारखंड के जेल आईजी शशि रंजन ने बताया की कोरोना को लेकर जेलों में भीड़ को देखते हुए , सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था की सात साल से कम सजा वाले कैदियों को पैरोल पर छोड़ा जाए। ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके।
प्रदेश में जेलों की स्थिति
झारखंड के केंद्रीय काराओं की क्षमता 14 हजार 114 हैं। इनमें मौजूदा समय में 18742 कैदी रह रहे हैं। जेल आईजी के मुताबिक केंद्रीय कारा से कैदियों को मंडल व उपकाराओं में शिफ्ट किया जाएगा। इस दौरान कैदियों की अदालतें नहीं बदलेंगी।

Home / Miscellenous India / लालू यादव को बड़ा झटका, अब नहीं आ पाएंगे जेल से बाहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.