scriptरफाल विमान खरीदने वाली टीम के चेयरमैन रहे आरकेएस भदौरिया होंगे नए वायुसेना चीफ | RKS Bhadauria appointed next Chief Air Marshal after bs dhanoa | Patrika News

रफाल विमान खरीदने वाली टीम के चेयरमैन रहे आरकेएस भदौरिया होंगे नए वायुसेना चीफ

locationनई दिल्लीPublished: Sep 20, 2019 08:02:19 am

बीएस धनोआ की जगह लेंगे आरकेएस भदौरिया
26 से ज्यादा विमान उड़ाने का अनुभव
कई सेवा पदकों से हो चुका है सम्मान

1939air_marshel_chief.jpg
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना को नया प्रमुख मिलने जा रहा है। जी हां एयर वाइस चीफ एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया अब वायु सेना के अगले प्रमुख होंगे। रक्षा मंत्रालय के मुख्य प्रवक्ता के मुताबिक, सरकार ने अगले वायुसेना प्रमुख के रूप में आरकेएस भदौरिया के नाम पर मुहर लगा दी है।
आपको बता दें कि आरकेएस भदौरिया एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ की जगह लेंगे। बीएस धनोआ 30 सितंबर को चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद से रिटायर हो रहे हैं।

चांद पर घायल पड़े लैडंर विक्रम से संपर्क के लिए शुरू हुई यूटर्न पॉलिसी, अब रात में कभी भी आ सकती है अच्छी खबर
https://twitter.com/ANI/status/1174652989593665538?ref_src=twsrc%5Etfw
देश के बेहतरीन पायलटों में से एक
एयर वाइस चीफ एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया भारतीय वायुसेना के सबसे बेहतरीन पायलटों में गिने जाते हैं। भदौरिया ने अब तक 27 से ज्यादा तरह के लड़ाकू और परिवहन विमानों को उड़ाया है।
d-p7t-7vaaetpsn-1568895606.jpg
रफाल विमान खरीदने वाली टीम के चेयरमैन
खास बात यह है कि देश के मोस्ट अवेटेड लड़ाकू विमान रफाल को उड़ाने वालों में भी भदौरिया शामिल हैं। यही नहीं रफाल लड़ाकू विमान खरीद टीम के चेयरमैन रहे हैं।
तेजी से बदल रहा है मौसम का मिजाज, इन राज्यों में भारी बारिश के साथ चलेंगी सर्द हवाएं

कई सेवा पदकों से किया जा चुका सम्मान
एयर वाइस चीफ एयर मार्शल भदौरिया प्रायोगिक टेस्ट पायलट होने के साथ कैट ‘ए’ कैटेगरी के क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और पायलट अटैक इंस्ट्रक्टर भी हैं।
इन्हें वायु सेना पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक और परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है।

इसी वर्ष 1 मई को आरएकेएस भदौरिया ने भारतीय वायुसेना के उप प्रमुख का कार्यभार संभाला था।
वह देश के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र मोर्चे पर जगुआर स्क्वाड्रन के कमांडर रह चुके हैं।

15 जून 1980 को आईएएफ की फाइटर स्ट्रीम में कमीशंड भदौरिया बैंगलोर में भारतीय वायुसेना के प्रशिक्षण कमांड के मुखिया थे. उन्हें 4,250 घंटे उड़ान का अनुभव है।
उन्हें सॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया जा चुका है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो