scriptमनी लॉड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा से हुई पूछताछ, ED के ज्यादातर सवालों को नकारा | Robert Vadra at ED office to appear in connection with a money laundering case live update | Patrika News

मनी लॉड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा से हुई पूछताछ, ED के ज्यादातर सवालों को नकारा

locationनई दिल्लीPublished: Feb 06, 2019 09:49:20 pm

Submitted by:

Chandra Prakash

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा से ED दफ्तर में मनी लॉड्रिंग केस में पूछताछ हुई है।

रॉबर्ट वाड्रा

VIDEO: सीबीआई कोर्ट में पेश हुए पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा और कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा से मनी लॉड्रिंग केस में पूछताछ खत्म हो गई है। ईडी के डिप्टी डायरेक्टर समेत 5 अधिकारियों की टीम वाड्रा से पूछताछ की। उनके साथ पत्नी प्रियंका गांधी भी मौजदू थीं लेकिन ED दफ्तर के अंदर सिर्फ रॉबर्ट को ही जाने की अनुमति मिली। जिसके बाद प्रियंका वहां से वापस लौट गईं।

https://twitter.com/ANI/status/1093180772683517953?ref_src=twsrc%5Etfw
लाइव अपडेट के लिए रिफ्रेश करें:

– ईडी के तीन अधिकारी उनसे करीब 2 दर्जन सवाल पूछेंगे।

– खबर आ रही है कि वाड्रा अपना चश्मा भूल गए हैं, जिसकी वजह से कुछ देर के लिए पूछताछ रोक दी गई है।
– ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरु की।

– रॉबर्ट वाड्रा से रात आठ बजे तक हो सकती है पूछताछ।

– कुछ सवालों का जवाब देने में अटक रहे हैं वाड्रा- सूत्र
– तीन चरणों में होगी रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ

– ED कार्यालय में रॉबर्ट वाड्रा का बयान दर्ज किया जा रहा है।

– ईडी के डिप्टी डायरेक्टर समेत 5 अधिकारियों की टीम कर रहे है वाड्रा से पूछताछ।
– रॉबर्ट वाड्रा ने लंदन में प्रॉपर्टी होने से किया इनकार

– संजय भंडारी से कोई कारोबारी रिश्ता नहीं: वाड्रा

– वाड्रा ने बाद में ED को सबूत देने की बात कही है।
– रॉबर्ट वाड्रा ने संजय भंडारी और उनके चचेरे भाई शिखर चड्ढा के साथ किसी भी व्यापारिक संबंध से इनकार किया।

– उन्होंने कहा कि मैं मनोज अरोरा को जानता हूं क्योंकि वे मेरे कर्मचारी थे।
– वाड्रा ने कहा कि मेरे पास कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लंदन में संपत्ति नहीं है।

– रॉबर्ट वाड्रा से मनी लॉड्रिंग केस में ED की पूछताछ खत्म, फिर जारी हो सकता है समन
https://twitter.com/ANI/status/1093097001582059521?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ANI/status/1093091383445995520?ref_src=twsrc%5Etfw

16 फरवरी तक जमानत पर हैं वॉड्रा

बता दें कि 2 फरवरी को दिल्ली की एक अदालत ने धनशोधन के एक मामले में रॉबर्ट वाड्रा को 16 फरवरी तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी। इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है। विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने रॉबर्ट को छह फरवरी की शाम तक ईडी की जांच में शामिल होने का निर्देश दिया था।

 

क्या है पूरा मामला

यह मामला राहुल गांधी के जीजा वाड्रा की 19 लाख पाउंड की विदेश में मौजूद अघोषित संपत्ति के स्वामित्व से जुड़ा है। ईडी ने यह मामला भगोड़े हथियार सौदागर संजय भंडारी के खिलाफ काला धन से संबंधित नए कानून और कर कानून के तहत आयकर विभाग द्वारा एक अन्य मामले की जांच के दौरान वाड्रा के करीबी मनोज अरोड़ा का नाम सामने आने के बाद दर्ज किया था।

लंदन में संपत्ति रखने का आरोप

मामले में कहा गया है कि लंदन की संपत्ति भंडारी द्वारा खरीदी गई और इसकी मरम्मत पर अतिरिक्त खर्च के बावजूद इसे खरीदी गई कीमत पर 2010 में बेच दिया गया। ईडी ने जांच के तौर पर सात दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर व बेंगलुरू के कई परिसरों की तलाशी ली। पिछली सुनवाई में ईडी के वकील ने अदालत को बताया था कि लंदन की संपत्ति एक पेट्रोलियम सौदे से प्राप्त अवैध भुगतान का हिस्सा थी। यह पैसा सेंटेक इंटरनेशनल, एफजेडसी, यूएई (भंडारी द्वारा नियंत्रित कंपनी) द्वारा स्थानांतरित किया गया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो