विविध भारत

रॉबर्ट वाड्रा अपनी मां से ईडी की पूछताछ को लेकर हुए भावुक, फेसबुक पोस्ट के जरिये छलका दर्द

रॉबर्ट वाड्रा अपनी मां से ईडी की पूछताछ को लेकर हुए भावुक, फेसबुक पोस्ट के जरिये छलका दर्द

नई दिल्लीFeb 12, 2019 / 12:23 pm

धीरज शर्मा

रॉबर्ट वाड्रा अपनी मां से ईडी की पूछताछ को लेकर हुए भावुक, फेसबुक पोस्ट के जरिये छलका दर्द

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई और प्रियंका गांधी के पति व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा इन दिनों काफी भावुक नजर आ रहे हैं। अपने दर्द को वे लगातार सोशल मीडिया के जरिये लोगों से साझा भी कर रहे हैं। दरअसल लैंड डील मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय उनसे लगातार पूछताछ कर रहा है, लेकिन जब इस मामले में उनकी मां को भी पूछताछ के लिए बुलाया तो वे काफी भावुक हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक बार फिर इमोशनल पोस्ट किया। यह पोस्ट उन्होंने ईडी दफ्तर अपनी मां मौरीन वाड्रा के साथ पूछताछ के लिए पेश होने से पहले किया।
 

वाड्रा ने पोस्ट में अपनी मां के साथ एक फोटो भी शेयर की है। मां के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्होंने पोस्ट में लिखा कि वह अपनी 75 वर्षीय मां के साथ राजस्थान के जयपुर में ईडी के सामने पेश होने के लिए आए हैं। समझ नहीं आ रहा है कि सरकार क्यों एक वरिष्ठ नागरिक के साथ बदले की भावना से काम कर रही है।

रॉबर्ट वाड्रा ने लिखा कि उस महिला के साथ, जिसने अपने परिवार के तीन-तीन लोगों को खोया है। कार दुर्घटना में उनकी बहन की और डाइबिटीज से उनके भाई और पिता की मौत हुई। इसके बाद से वे अपनी मां को अपने साथ रखते हैं, ताकि वे उनकी देखभाल कर सकें और साथ रहकर उनका दर्द बांट सकें। रॉबर्ट ने लिखा कि इसी वजह से उनकी मां भी अभियुक्‍त बना दी गई हैं। उनके साथ रहने के लिए मां को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है।

रॉबर्ट यहीं नहीं रुके अपने पोस्ट के जरिये उन्होंने मोदी सरकार पर भी निशाना साधा। रॉबर्ट ने लिखा कि मोदी सरकार और प्रवर्तन निदेशालय उनके लगातार तीन दिन दिल्ली में ईडी के हेडक्वाटर में पूछताछ हो चुकी है। अगर कोई मामला बनता है और उसकी वैधानिकता है, तो सरकार को चार साल आठ महीने क्यों लगे। उन्हें आम चुनाव का प्रचार शुरू होने से ठीक एक महीने पहले पूछताछ के लिए क्यों बुलाया गया। क्या वे सोचते हैं कि देश के लोग इसे चुनाव से जोड़कर नहीं देखते हैं।

रॉबर्ट वाड्रा इससे पहले फेसबुक पोस्ट के जरिये अपनी बात सामने रख चुके हैं। पहले पोस्ट में भी उन्होंने कहा था कि वे कानून का सम्मान करते हैं और सच सबके सामने आएगा। इसके बाद सोमवार को प्रियंका गांधी के लखनऊ रैली को लेकर भी उन्होने पोस्ट किया और लिखा कि अब मैं प्रियंका को देश की जनता के हवाले सौंपता हूं।

Home / Miscellenous India / रॉबर्ट वाड्रा अपनी मां से ईडी की पूछताछ को लेकर हुए भावुक, फेसबुक पोस्ट के जरिये छलका दर्द

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.