विविध भारत

रॉबर्ट वाड्रा पहुंचे ईडी दफ्तर, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

दोबारा पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा
मनी लॉन्ड्रिंग केस में लंबे समय से घिरे हैं वाड्रा
वाड्रा की अंतरिम जमानत रद्द करने पर भी चल रहा केस

नई दिल्लीMay 30, 2019 / 12:03 pm

धीरज शर्मा

रॉबर्ट वाड्रा पहुंचे ईडी दफ्तर, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

नई दिल्ली। लंदन की बेनामी संपत्ति और जमीन अधिग्रहण मामले में घिरे कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा गुरुवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे। दरअसल ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को समन भेजकर 30 मई को कार्यालय पहुंचने का निर्देश दिया था। ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को गुरुवार सुबह 10.30 बजे तलब किया था। यही वजह रही कि तय समय पर वाड्रा ईडी दफ्तर पहुंचें। खास बात यह है कि पिछली बार की ही तरह इस बार भी उनकी पत्नी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उनके साथ नजर आईं। हालांकि रॉबर्ट वाड्रा ईडी दफ्तर छोड़कर वो चली गईं।

दफ्तर पहुंचने के बाद ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ शुरू कर दी है। आपको बता दें कि ईडी की ओर से रॉबर्ट वाड्रा की अंतरिम जमानत रद्द करने संबंधी याचिका भी कोर्ट में लगाई गई है, जिस पर सुनवाई चल रही है। इस बीच ईडी ने दोबारा रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ का मन बनाया है और इस संबंध में कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए उन्हें तलब किया गया।
 

https://twitter.com/ANI/status/1133960748583989253?ref_src=twsrc%5Etfw
ईडी ने ये दी थी दलील
ईडी ने कोर्ट में दलील दी थी कि रॉबर्ट वाड्रा केस को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में उनकी अंतरिम जमानत रद्द की जाए। निचली अदालत ने रॉबर्ट वाड्रा और उनके सहयोगी को 1 अप्रैल को अंतरिम जमानत दे दी थी। ईडी की ओर से लगाई गई याचिका मामले में सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा से जवाब मांगा है। अदालत ने इसी मामले में वाड्रा के करीबी सहयोगी मनोज अरोड़ा से भी जवाब मांगा है. ईडी ने उनकी अग्रिम जमानत भी रद्द करने का आग्रह किया है।
जांच में सहयोग नहीं दे रहे वाड्रा
यही नहीं ईडी की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि रॉबर्ट वाड्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। यही नहीं वाड्रा को अंतरिम जमानत देने से पहले निचली अदालत ने भी गंभीरता से विचार नहीं किया है। ऐसे में दोबारा पूछताछ के लिए उनकी अंतरिम जमानत रद्द की जाए।
फरवरी में लगातार तीन दिन हुई थी पूछताछ
वाड्रा से इसी साल फरवरी महीने में लगातार तीन दिन तक ईडी ने पूछताछ की थी। इस दौरान रॉबर्ट वाड्रा ईडी दफ्तर तक छोड़ने के लिए खुद प्रियंका गांधी वाड्रा भी पहुंचीं थी। दरअसल दुबई के जुमेराह विला और लंदन के फ्लैट को खरीदने के लिए हुई कथित बेनामी लेन-देन के विवरण उनसे पूछताछ की गई थी। जब उनसे पूछा गया था कि वह स्काईलाइट इनवेस्टमेंट एफजेडई कंपनी में जमा इतनी बड़ी रकम के स्रोत के बारे में बताए तो उन्होंने इसका जवाब देने से मना कर दिया था।
खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।

Home / Miscellenous India / रॉबर्ट वाड्रा पहुंचे ईडी दफ्तर, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.