विविध भारत

रोहित आत्महत्या केस : सचिवालय के पास छात्रों का धरना 

धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सरकार से रोहित के परिवार की मदद करने और
आत्महत्या के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की

Jan 26, 2016 / 11:19 pm

जमील खान

Rohit

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र रोहित वेमूला की आत्महत्या के मामले को लेकर विश्विद्यालय के छात्रों ने मंगलवार को सचिवालय के पास धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सरकार से रोहित के परिवार की मदद करने और आत्महत्या के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्रों में से कुछ छात्रों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया।

इस बीच तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी ने परिसर का दौरा करने के बाद रोहित की मां राधिका से मिले और उन्हें पार्टी की तरफ से पांच लाख रुपए का चेक प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने मामले में सरकार की तरफ से धीमी कार्रवाई की भी ङ्क्षनदा की।

Home / Miscellenous India / रोहित आत्महत्या केस : सचिवालय के पास छात्रों का धरना 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.