विविध भारत

गाय बचाने देशभर में 120 कामधेनु नगर बनाएगा RSS

संघ ने पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान में 100 से अधिक स्थानों को चुना है

Apr 25, 2015 / 07:37 am

शक्ति सिंह

RSS Chief Mohan Bhagwat

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मंशा देशभर में 120 कामधेनु नगर बनाने की है। कामधेनु नगर ऎसी गौशालाएं होंगी जो रहवासी कॉलोनियों के आसपास बनाई जाएंगी। संघ का मानना है कि इसके जरिए हिंदू परंपरा के पवित्र पशुओं का सम्मान होगा। वहीं संघ को इससे अपराधों में कमी और अपराधियों में सुधार आने की भी उम्मीद है। संघ ने पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान में 100 से अधिक स्थानों को चुना है।

अखिल भारतीय गौसेवा के अध्यक्ष शंकरलाल के अनुसार, “गायों की रक्षा तभी हो सकती है, जब वे रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बनें। ह मारी बातचीत रहवासी सोसाइटियों से चल रही है, जो अपनी जमीन गौशालाओं को देने को तैयार हैं।

यह भी एजेंडे में
इस साल बड़े आवासीय स्कूलों में 80 गोकुल गुरूकुल खोलने की योजना, गोधन आधारित खेती को बढ़ावा, जेलों में गोशालाएं, स्कूली बच्चों को छात्रवृत्ति के लिए गायों से संबंधित परीक्षा, गो विज्ञान विवि, हर राज्य में एक गाय अभयारण्य, मंदिरों में हर सप्ताह गौ कथा क राने का विचार।

Home / Miscellenous India / गाय बचाने देशभर में 120 कामधेनु नगर बनाएगा RSS

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.