scriptPatrikaNews@6PM: समझौता ब्लास्ट केस में बड़ा फैसला से लेकर नीरव मोदी की गिरफ्तारी तक की 5 बड़ी खबरें | samjhauta express blast verdict nirav modi | Patrika News

PatrikaNews@6PM: समझौता ब्लास्ट केस में बड़ा फैसला से लेकर नीरव मोदी की गिरफ्तारी तक की 5 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: Mar 20, 2019 06:24:31 pm

Submitted by:

Prashant Jha

1. समझौता ब्लास्ट केस में बड़ा फैसला
2.पीएम मोदी की 25 लाख चौकीदारों से बातचीत
3.अगले हफ्ते नीरव मोदी की महंगी पेंटिंग की नीलामी
4. लंदन में हीरा कारोबारी नीरव मोदी गिरफ्तार हुआ
5.कांग्रेस और नेशनल कॉनफ्रेंस के बीच हुआ गठबंधन

PatrikaNews@6PM

NEWS OF THE HOUR: समझौता ब्लास्ट केस में बड़ा फैसला से लेकर नीरव मोदी की गिरफ्तारी तक की 5 बड़ी खबरें

1. समझौता ब्लास्ट केस में बड़ा फैसला
धमाके में 70 लोगों की हुई थी मौत
सबूतों के अभाव में सभी आरोपी बरी
पंचकूला की NIA अदालत का फैसला
समझौता केस में असीमानंद बरी
तीन आरोपी भी बरी
NIA कोर्ट ने सभी आरोपी को बरी किया
2007 में समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट हुआ था
पीएम मोदी की 25 लाख चौकीदारों से बातचीत

आज पूरा देश चौकीदार होने की शपथ ले रहा है

पीएम मोदी ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी

ऑडियो ब्रिज के जरिए बातचीत कर रहे हैं पीएम मोदी
देश में आतंकवाद, भ्रष्टाचार से लड़ने की जरूरत

आजकल सभी जगह चौकीदारों की चर्चा हो रही

सच्चे दिल से सभी चौकीदारों को सलाम

बुराई के खिलाफ लड़ने वाला है हर शख्स चौकीदार
2.अगले हफ्ते नीरव मोदी की महंगी पेंटिंग की नीलामी

नीरव मोदी की 163 महंगी पेंटिंग नीलाम होगी
ED अगले हफ्ते पेंटिंग की नीलामी करेगी
नीरव मोदी की 11 महंगी कारों की नीलाम के आदेश
नीरव मोदी के खिलाफ लंदन में चल रहा है प्रत्यर्पण का केस
भारत का 14 हजार करोड़ रुपए का भगौड़ा है नीरव मोदी
नीरव मोदी ने खुद को बचाने के लिए महंगे वकील किए
4. लंदन में हीरा कारोबारी नीरव मोदी गिरफ्तार हुआ
पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी है नीरव मोदी
विस्टेमिंस्टर कोर्ट में होगी पेशी
नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक से 14 हजार करोड़ रुपए के घाटाले का आरोप
नीरव की पत्नी और मामा भी भगौड़ा घोषित
लंदन में मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया गया
नीरव मोदी की गिरफ्तारी भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत है
पत्नी के खिलाफ भी वारंट जारी
5.कांग्रेस और नेशनल कॉनफ्रेंस के बीच हुआ गठबंधन
श्रीनगर से चुनाव लड़ेंगे फारुक अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर में कुल छह लोकसभा सीट
जम्मू और उधमपुर सीट से चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
लद्दाख सीट पर दोनों के पार्टी के बीच बातचीत
अनंतनाग और बारामूला सीट पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव

पांचवें चरण में मतदान होगा

नेशनल कॉन्फ्रेंस की बैठक के बाद लिया गया फैसला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो