script

भीमा कोरेगांव हिंसा: SC ने आरोपी कार्यकर्ता के खिलाफ चार्जशीट दायर करने का समय देने से किया इनकार

locationनई दिल्लीPublished: Feb 13, 2019 12:47:22 pm

Submitted by:

Shivani Singh

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले मर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश को अलग रखा है।

bhima

भीमा कोरेगांव हिंसा: SC ने आरोपी कार्यकर्ता के खिलाफ चार्जशीट दायर करने का समय देने से किया इनकार

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में पांच आरोपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ चार्जशीट दायर करने के लिए 90 दिनों की समय सीमा बढ़ाने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले मर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश को अलग रखा है। बता दें कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने भीमा कोरेगांव हिंसा मालमे में समय देने की याचिका पर मंजूरी दे दी थी।

यह भी पढ़ें

मल्लिकार्जुन खड़गे: मोदी सरकार पूर्वाग्रह का शिकार, CAG रिपोर्ट से नए खुलासे की उम्‍मीद बेमानी होगी

 

https://twitter.com/ANI/status/1095550941376348160?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं 11 फरवरी को बॉम्बे हाईकोर्ट ने भीमा कोरेगांव मामले के एक आरोपी कार्यकर्ता आनंद तेलतुंबड़े से जुड़े मामले की सुनवाई 22 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा था कि आनंद की गिरफ्तारी की हालात में उन्हें एक लाख के बांड पर छोड़ दिया जाना चाहिए।

कोर्ट ने कहा था कि जांच और पूछताछ में सहयोग देने के लिए आनंद को 14 और 18 फरवरी को पुणे पुलिस के सामने पेश होना होगा। वहीं, इस मामले के अन्य आरोपी वरवर राव और सुरेंद्र गडलिंग को यरवदा को महाराष्ट्र की अहेरी कोर्ट ने जेल वापस भेजने का फैसला सुनाया था।

ट्रेंडिंग वीडियो