scriptचुनाव आयोग की कार्रवाई से खुश SC, मायावती की याचिका पर विचार करने से इनकार | SC takes note of action taken by Election Commission rejects to consider plea of Mayawati | Patrika News

चुनाव आयोग की कार्रवाई से खुश SC, मायावती की याचिका पर विचार करने से इनकार

locationनई दिल्लीPublished: Apr 16, 2019 01:55:44 pm

Submitted by:

Shweta Singh

चुनाव आयोग द्वारा दो राजनेताओं के प्रचार पर बैन से SC संतुष्ट
मायावती ने फैसले के खिलाफ दायर की थी याचिका, अदालत ने खारिज की
सोमवार को योगी आदित्यनाथ और मायावती के खिलाफ EC ने लिया था एक्शन

SUPREME COURT

SUPREME COURT

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 ( Loksabha Elections 2019 ) के लिए जारी प्रचार-प्रसार में नेताओं के बदजुबानी के कई मामले सामने आ रहे हैं। इनमें से कई बयानों से आचार संहिता का उल्लंघन ( Violation of Model code of conduct ) भी हुआ। ऐसे ही कुछ बयानों पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की। आयोग ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath ) के प्रचार पर 3 दिन और बसपा सुप्रीमो मायावती ( Mayawati ) के प्रचार पर 2 दिन के लिए रोक लगा दी थी। आयोग के इस फैसले के खिलाफ मायावती ने सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) में याचिका दायर की थी। इसे मंगलवार को शीर्ष अदालत ने खारिज कर दिया।

https://twitter.com/ANI/status/1118024943445397504?ref_src=twsrc%5Etfw

जाग गया है आयोग: SC

मायावती ने अपनी याचिका में आयोग द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को हटाने की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया। इसके साथ ही चुनाव आयोग की ओर से उठाए गए कदम पर SC संतुष्ट भी दिखा। मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई में हुई इस सुनवाई के दौरान कोर्च ने कहा कि चुनाव आयोग ने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल किया है। कोर्ट ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग अब अपनी शक्तियों के प्रति जाग चुका है और तभी उन्होंने राजनेताओं के खिलाफ कार्रवाई की है।’

यह भी पढ़ें
-

शशि थरूर से अस्‍पताल में मिलीं निर्मला सीतारमण, कांग्रेस नेता ने मुलाकात को बताया ‘शिष्‍टता का असाधारण उदाहरण’

कई नोटिस जारी करने के बाद की कार्रवाई

आपको बता दें कि नेताओं के बिगड़े बोल पर पहले भी चुनाव आयोग ने कई नेताओं को नोटिस भी जारी किया था, लेकिन सोमवार को मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। SC ने चुनाव आयोग को फटकार लगाते हुए एक्शन लेने की बात कही थी। कोर्ट ने यहां तक कहा था कि वह चाहे तो चुनाव आयोग को आधे घंटे के अंदर कोर्ट में खड़ा सकता है लेकिन आयोग 24 घंटे के अंदर बताए कि उसने क्या कार्रवाई की। मंगलवार को आयोग ने कोर्ट में अपनी ओर से की कार्रवाई के बारे में बताया।

Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो