scriptशारदा चिटफंड मामले में CM ममता बनर्जी को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर लगी रोक हटाई | SC vacates interim protection given to former Kolkata Police Commissioner Rajeev Kumar from arrest by CBI | Patrika News

शारदा चिटफंड मामले में CM ममता बनर्जी को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर लगी रोक हटाई

locationनई दिल्लीPublished: May 17, 2019 03:43:43 pm

Submitted by:

Shweta Singh

शारदा चिटफंड मामले में शुक्रवार को CBI की याचिका पर हुई सुनवाई
शीर्ष अदालत ने पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को गिरफ्तारी से दी गई अंतरिम सुरक्षा रद्द की
गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट ने राजीव कुमार को दिए हैं 7 दिन

Rajeev kumar

शारदा चिटफंड मामले में CM ममता बनर्जी को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार गिरफ्तारी पर लगी रोक

नई दिल्ली। शारदा चिटफंड मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार ( Rajeev Kumar ) को गिरफ्तारी से दी गई अंतरिम सुरक्षा ( Interim Protection ) रद्द कर दी है। अब इस मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ( CBI ) राजीव कुमार से पूछताछ कर सकती है। शुक्रवार को कोर्ट ने CBI की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया।

https://twitter.com/ANI/status/1129256938410270720?ref_src=twsrc%5Etfw
राजीव कुमार को सात दिन की मोहलत

जांच एजेंसी ने कोर्ट में राजीव कुमार से पूछताछ करने की अनुमति लेने के लिए याचिका दायर की थी। आपको बता दें कि शारदा चिटफंड मामले में पूर्व पुलिस कमिश्नर कुमार को पर मामले के सबूतों को नष्ट करने का आरोप है। शुक्रवार को कोर्ट ने राजीव कुमार को गिरफ्तारी से बचने और कानूनी सलाह लेने के लिए सात दिन का समय दिया है।
यह भी पढ़ें

शारदा चिटफंड मामले में SC का CBI को निर्देश, ‘कोर्ट को बताएं क्यों दी जाए राजीव कुमार को हिरासत में लेने की इजाजत’

कोर्ट ने CBI को दिया था यह निर्देश

आपको बता दें कि इससे पहले बीते 30 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई की थी। उस दौरान अदालत ने CBI को निर्देश दिया था कि वो ऐसे तथ्य या सबूत पेश करें, जिससे कोर्ट उन्हें कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को हिरासत में लेने की अनुमति दे सके। वहीं, इससे पहले राजीव कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में एक जवाबी हलफनामा दायर कर कहा था कि CBI भाजपा नेता मुकुल रॉय और कैलाश विजयवर्गीय के कहने पर कार्रवाई कर रही है। यही नहीं इस अपने इस दावे के साथ उन्होंने सबूत के तौर पर एक ऑडियो क्लिप भी कोर्ट में सौंपी थी।
Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो