scriptचोटी रखने पर बच्चे को स्कूल से निकाला | School adminsitration suspends kis for keeping ponytel | Patrika News
विविध भारत

चोटी रखने पर बच्चे को स्कूल से निकाला

बेंगलुरु के निजी स्कूल में एक बच्चे को
स्कूल से इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि उसने बालों की चोटी रखी हुई थी

Jun 11, 2016 / 01:17 pm

सुनील शर्मा

kid in school

kid in school

बेंगलुरु। शहर के निजी स्कूल में एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है। यहां एक बच्चे को स्कूल से इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि उसने बालों की चोटी रखी हुई थी। हैरत की बात तो यह है कि बच्चा केजी का छात्र है।

जानकारी के मुताबिक सेंट विंसेट पलौटी में मंजुनाथ बी.सी का बेटा विष्णु एलकेजी में पढ़ता था। 6 जून को जब मंजुनाथ उसे स्कूल लेने गए, तो उन्हों पता चला कि उनके बेटे को स्कूल से निकाल दिया गया है, इस बारे में जब उन्होंने प्रिंसिपल से बात की तो प्रिंसिपल ने उनसे कहा कि स्कूल के नियमों के मुताबिक लड़के चोटी नहीं रख सकते हैं। प्रिंसिपल ने कहा कि अगर वह विष्णु को उस स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए उन्हें उसके बाल कटवाने होंगे। स्कूल प्रबंधन ने बच्चे की एडमिशन फीस भी लौटा दी।

वहीं मंजुनाथ ने प्रिंसिपल से कहा कि उनका बेटा केवल साढ़े तीन साल का ही है और उनके परिवार में बच्चे के 5 साल का होने के बाद ही उसके बाल काटने की रस्म है। अब मंजुनाथ शहर के बाकी स्कूलों में अपने बेटे के दाखिले के लिए चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन सभी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है।

Home / Miscellenous India / चोटी रखने पर बच्चे को स्कूल से निकाला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो