scriptस्कूल के खाने की शिकायत करने पर प्रिंसिपल ने 5वीं क्लास के बच्चे की जमकर की पीटाई | school principal beaten student because he complain about eating food | Patrika News
विविध भारत

स्कूल के खाने की शिकायत करने पर प्रिंसिपल ने 5वीं क्लास के बच्चे की जमकर की पीटाई

छोटी सी बात पर प्रिंसिपल ने 5वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र को बेरहमी से पीटा।

नई दिल्लीMay 23, 2018 / 01:48 pm

Shivani Singh

student

स्कूल के खाने की शिकायत करने पर प्रिंसिपल ने 5वीं क्लास के बच्चे की जमकर की पीटाई

नई दिल्ली। उत्तराखंड से एक बड़ा की चौंका देने वाला मामला सामने आया है। देहरादून में एक प्रथामिक स्कूल के एक छात्र को प्रधानाचार्या ने सिर्फ इसलिए मार-मार कर अधमरा कर दिया क्योंकि उसने स्कूल में मिलने वाले खाने की शिकायत की थी। पांचवीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र के खिलाफ मार-पीट मामले में पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।

यह भी पढ़े-वर्ल्ड बैंक ने जारी किया बयान, कहा-सिंधु नदी समझौते पर भारत-पाकिस्तान में नहीं बनी सहमति

खाने में अधिक पानी की शिकायत

बता दें कि स्कूल में खाना मिलने की शिकायत करने वाले छात्र का नाम राहुल पासवान है। 11 साल का राहुल पांचवी क्लास में पढ़ता है। पीड़ित छात्र के पिता का नाम धर्मेंद्र पासवान है जो टैक्सी चलाते हैं। सोमवार को स्कूल में जब उस दिन खाना परोसा गया तो उसने खाने में बहुस अधिक पानी होने की बात कही और खाना खाने से मना कर दिया। राहुल ने इस बात की स्कूल की प्रिंसिपल नासिमा से भी शिकायत की थी।

बेहोश होने तक मारा

राहुल के पिता के मुताबिक, प्रधानाचार्या नासिमा इस शिकायत से इतनी गुस्से में थी कि उसने मेरे बेट को क्लास के अंदर बंद कर स्टील की छड़ी से खुब मारा। राहुल को तब तक मारा गया जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। पिता ने बताया कि मार-मार कर राहुल की हालत ऐसी कर दी गई थी कि कम से कम 15 छात्रों ने उसे अपने कंधों उठा कर घर छोड़ा।

यह भी पढ़ें

दुकान में घुसे चोर को नहीं पसंद आया कोई सामान तो चुरा ले गया 2 लाख का

कुत्ता

काफी डर-सहमा है राहुल

धर्मेंद्र पासवान ने बताया कि मैं राहुल को तुरंत अस्पताल लेकर भागा। मेरा बेटा वहां भी कम से कम 25 मिनट तक बेहोश रहा। होश आने के बाद भी वह काफी डर-सहमा हुआ था। सोमवार की रात डॉक्टरों ने राहुल को घर ले जाने की अनुमती दी, लेकिन घर पर भी राहुल सोते-सोते घबराकर उठ जाता था।

प्रिंसिपल का निलंबन

बता दें कि उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग के सदस्य इस घटना के बारे में संज्ञान लेते हुए पूछताछ कर रहे हैं। पिता ने बताया कि उन्होंने देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी एस बी जोशी से स्कूल के प्रिंसिपल को निलंबित करने के की मांग की है। वहीं, डोरा ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया है और घटना में उनकी भूमिका का पता लगाने के लिए एक जांच बैठा दी गई है।

Home / Miscellenous India / स्कूल के खाने की शिकायत करने पर प्रिंसिपल ने 5वीं क्लास के बच्चे की जमकर की पीटाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो