scriptगुजरात में 23 नवंबर से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, एसओपी का करना होगा पालन | Schools and colleges to open in Gujarat from November 23, SOP to be followed | Patrika News

गुजरात में 23 नवंबर से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, एसओपी का करना होगा पालन

locationनई दिल्लीPublished: Nov 11, 2020 01:53:56 pm

Submitted by:

Dhirendra

 

गुजरात सरकार ने शिक्षण संस्थानों को खोलने का फैसला लिया।
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पहले की तरह करना होगा पालन।

bhupendra singh

गुजरात सरकार ने शिक्षण संस्थानों को खोलने का फैसला लिया।

नई दिल्ली। गुजरात सरकार में शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने कोरोना वायरस संक्रमण के बीच प्रदेश में शिक्षण संस्थानों को खोलने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि गुजरात में नौवीं से 12वीं की कक्षाएं 23 नवंबर से शुरू होंगी। अंतिम वर्ष के कॉलेज के छात्रों के लिए कक्षाएं भी 23 नवंबर से ही शुरू होंगी। शिक्षण संस्थानों द्वारा भारत सरकार के एसओपी का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के बाद से गुजरात में शिक्षण संस्थान बंद पड़े हैं। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार ने अभी तक शिक्षण संस्थानों को नहीं खोलने का निर्णय लिया था।
https://twitter.com/ANI/status/1326423957160009728?ref_src=twsrc%5Etfw
कोरोना मरीजों की संख्या 85 लाख पार

हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 85 लाख 53 हजार से ज्यादा हो गई है। पिछले 24 घंटे में 44,281 से अधिक कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं। इस दाैरान कोरोना से 512 लोगों की मौत हुई है। काेराेना से कुल मौतों की संख्या 1,27,571 हाे गई है। अब देश में कोरोना के एक्टिव 4,94,657 केस हैं। 50,326 लोग इलाज के बाद घर लौट चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो