script21 सितंबर से स्कूल खोलने पर सरकार ने जारी की गाइडलाइन, इन नियमों के पालन के बिना नहीं मिलेगी एंट्री | Schools Will Re-Open On 21 September,Govt Released New Guidelines | Patrika News
विविध भारत

21 सितंबर से स्कूल खोलने पर सरकार ने जारी की गाइडलाइन, इन नियमों के पालन के बिना नहीं मिलेगी एंट्री

Schools Re-Opening : अभी 9वीं से 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को स्कूल आने की होगी अनुमति
50 प्रतिशत शिक्षकों एवं स्टाफ के साथ चलाए जाएंगे स्कूल

Sep 15, 2020 / 12:47 pm

Soma Roy

school1.jpg

Schools Re-Opening

नई दिल्ली। लॉकडाउन के बाद से स्कूल-कॉलेज काफी अरसे से बंद है। हालांकि स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन क्लासेज चलाई जा रही हैं, लेकिन इसे लेकर पैरेंट्स ज्यादा संतुष्ट नहीं है। ऐसे में अनलॉक-4 के दौरान सरकार ने 21 सितंबर से स्कूलों को दोबारा (Re-Open Schools) खोले जाने का निर्णय लिया था। शुरुआती दौर में अभी महज 9वीं से 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स ही स्कूल जा सकेंगे। इसी सिलसिले में केंद्र सरकार (Central Government) ने स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर यानी एसओपी (SOP) जारी कर दी है। नई गाइडलाइन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने समेत कई नियमों के पालन पर जोर दिया गया है, तो कौन-सी हैं वो बातें आइए जानते हैं।
बायोमीट्रिक हाजिरी पर रहेगी रोक
गाइडलाइन के मुताबिक जिन स्कूलों में टीचर्स और स्टाफ मेंबर्स अपनी हाजरी बायोमीट्रिक मशीन के जरिए लगाते हैं, वहां स्कूल प्रबंधन को इसका कोई और विकल्प तलाशना होगा। क्योंकि मशीन पर अंगुलियों के निशान से संक्रमण की आशंका रहती है। इसके अलावा अभी महज 50 प्रतिशत शिक्षकों को ही बुलाने की अनुमति होगी।
सैनिटाइजेशन पर फोकस
अगर स्कूल छात्रों के लिए वाहन की व्यवस्था करा रहा है तो गाड़ियों को रोजाना नियमित अंतराल पर सैनिटाइज कराना होगा। स्कूल में प्रवेश से पहले छात्रों समेत पूरे स्टाफ के हाथ भी सैनिटाइज करने होंगे। साथ ही सभी कक्षाएं, प्रैक्टिकल लैब और बाथरूम सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन से सैनिटाइज कराने होंगे। इसके अलावा जो शिक्षक या स्टूडेंट्स मास्क में नहीं होंगे उन्हें स्कूल प्रबंधन की ओर से मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराना होगा।
6 फुट की दूरी जरूरी
क्लासेज में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए शिक्षकों, स्टूडेंट्स व स्कूल के अन्य स्टाफ के बीच कम से कम 6 फुट की दूरी रखनी होगी। कक्षाएं बंद परिसर की जगह खुले में लगेंगी। हर कक्षा की पढ़ाई के लिए अलग-अलग समय निर्धारित होगा। प्रैक्टिकल लैब के अंदर छात्राें के बीच दूरी बनाए रखने के लिए कम संख्या में बैच बनाए जाएंगे।
इन लोगों के स्कूल आने पर रहेगी पाबंदी
जो छात्र, शिक्षक व अन्य स्कूल स्टाफ कंटेनमेंट जोन में रहते हैं, उनके स्कूल आने पर पाबंदी होगी। इसके अलावा बुजुर्ग, बीमार व गर्भवती महिलाओं को स्कूल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा जब शिक्षक, स्टाफ और स्टूडेंट्स स्कूल में प्रवेश करेंगे तो उनकी थर्मल स्कैनिंग होगी। अगर किसी पर कोरोना संक्रमण की आशंका दिखती है तो उसे आइसोलेट किया जाएगा और स्वास्थ्य विभाग और अभिभावकों को स्कूल प्रबंधन की ओर से इसकी सूचना दी जाएगी। संक्रमण का डर न रहे इसलिए स्कूलों में अभी कैंटीन बंद रखे जाएंगे।

Home / Miscellenous India / 21 सितंबर से स्कूल खोलने पर सरकार ने जारी की गाइडलाइन, इन नियमों के पालन के बिना नहीं मिलेगी एंट्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो