विविध भारत

पुलवामा अटैक: शंकराचार्य ने रामग्रह यात्रा स्थगित की, बोले- यह वक्त आतंक के खिलाफ लड़ने का

स्वामी स्वरूपानंद ने कहा कि- ‘कश्मीर की आतंकी गतिविधियों से देश में युद्ध जैसा वातावरण बन गया है।

नई दिल्लीFeb 18, 2019 / 08:58 am

Navyavesh Navrahi

शंकराचार्य स्वरूपानंद ने रामग्रह यात्रा स्थगित की, बोले- यह वक्त आतंक के खिलाफ लड़ने का

शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने पुलवामा में हुई आतंकी घटना के कारण अयोध्या में रामजन्मभूमि रामाग्रह यात्रा और शिलान्यास कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। वाराणसी के बीएचयू परिसर स्थित सर सुंदर लाल अस्पताल में इलाज करा रहे स्वामी स्वरूपानंद ने एक बयान जारी करके कहा कि- ‘श्रीरामजन्मभूमि के संदर्भ में हमने जो निर्णय लिया है, वह सामयिक और आवश्यक भी है। तथापि देश में उत्पन्न हुई इस आकस्मिक परिस्थिति के आलोक में हम यात्रा को कुछ समय स्थगित करने का निर्णय ले रहे हैं।’
स्वामी स्वरूपानंद ने कहा कि- ‘कश्मीर की आतंकवादी गतिविधियों से देश में युद्ध जैसा वातावरण बन गया है। शहीद सैनिकों के परिवार अत्यंत व्यथित हैं। देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले सैनिकों को हम श्रद्धांजलि देते हैं और उनके परिजनों की भावनाओं के साथ खड़े हैं। यह समय एकजुट होकर आतंकवादियों और उनके पीछे खड़े लोगों के विरुद्ध अपनी दृढ़ता का परिचय देने का है।’
स्वामी स्वरूपानंद ने कहा कि- ‘अयोध्या यात्रा और शिलान्यास के कार्यक्रम से इस समय पूरे देश का ध्यान भटक सकता है। हम नहीं चाहेंगे कि हमारा कोई भी कार्यक्रम राष्ट्रहित में बाधा डाले। इसलिए हम अयोध्या श्रीरामजन्मभूमि रामाग्रह यात्रा और शिलान्यास का अपना कार्यक्रम कुछ समय के लिए स्थगित कर रहे हैं। अवसर के अनुकूल नया मुहूर्त निकाल कर हम इस कार्यक्रम को भविष्य में पूरा करना चाहेंगे।’
उन्होंने कहा कि- ‘रामाग्रह और शिलान्यास कार्यक्रम इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि वर्तमान केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय से अनुरोध किया है कि अधिग्रहित भूमि में से विवादित भूमि उनके मूल मालिकों को वापस की जाए, जिसमें मंदिर निर्माण का कार्य आरंभ हो सके। उच्चतम न्यायालय ने भी केंद्र सरकार की इस अर्जी को मूल वाद से जोड़ दिया है।’

Home / Miscellenous India / पुलवामा अटैक: शंकराचार्य ने रामग्रह यात्रा स्थगित की, बोले- यह वक्त आतंक के खिलाफ लड़ने का

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.