शाजिया ने बसपा के पूर्व सांसद पर लगाया आरोप, कहा-मुझे अपनी पसंद पर गर्व है
Highlights
- शाजिया ने अकबर अहमद ‘डम्पी’ पर एक पार्टी में उनके साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया।
- मामला भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 506 और 509 के तहत दर्ज किया गया है।

नयी दिल्ली। दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष शाजिया इल्मी ने बसपा के पूर्व सांसद अकबर अहमद 'डम्पी' के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है। इल्मी ने शिकायत में अकबर अहमद ‘डम्पी’ पर एक पार्टी में उनके साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी।
Former BSP MP Akbar Ahmad 'Dumpy' abused me & targeted my party at a dinner engagement. He called me a traitor Muslim woman for joining BJP. I am proud of my choices, no one has the right to question them. You can't 'BJP-shame' me: BJP leader Shazia Ilmi pic.twitter.com/g6daYGXxYA
— ANI (@ANI) February 20, 2021
इस मामले में शाजिया का कहना है कि बसपा के पूर्व सांसद अकबर अहमद 'डम्पी' ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और रात के खाने पर उन्होंने मेरी पार्टी को निशाना बनाया। उन्होंने मुझे भाजपा में शामिल होने के लिए गद्दार मुस्लिम महिला कहा। मुझे अपनी पसंद पर गर्व है, किसी को भी उन पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है। आप भाजपा में शामिल होने को शर्म नहीं बता सकते।
पुलिस ने मामला दर्ज किया
पुलिस के अनुसार मामला भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 506 और 509 के तहत दर्ज किया गया है। अहमद की तरफ से अभी तक कोई जवाब सामने नहीं आया है। पुलिस के अनुसार, इल्मी ने शिकायत में आरोप लगाया है कि अहमद ने पांच फरवरी को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक रात्रिभोज कार्यक्रम में ‘उनके साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार किया और अशिष्ट टिप्पणी कीं।’
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi