विविध भारत

ऑस्ट्रेलिया में शिल्पा शेट्टी हुईं नस्लभेद का शिकार, इंस्टाग्राम पर शेयर किया पूरा वाकया

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को ऑस्ट्रेलिया में नस्लभेद का शिकार होना पड़ा है। जिसके बाद शिल्पा ने इस पूरे वाकया को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में शेयर किया है।

नई दिल्लीSep 23, 2018 / 10:03 pm

Anil Kumar

ऑस्ट्रेलिया में शिल्पा हुईं नस्लभेद का शिकार, इंस्टाग्राम पर शेयर की पूरा वाकया

नई दिल्ली। अपनी अदाकारी से देश-दुनिया में एक अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को ऑस्ट्रेलिया में नस्लभेद का शिकार होना पड़ा है। शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इस वाकया को शेयर किया है। पोस्ट में शिल्पा ने बताया है कि उसके साथ यह घटना तब घटी जब वह सिडनी से मेलबर्न जा रही थीं। अब इस घटना के बाद शिल्पा ने फैसला किया है कि इसके खिलाफ वह आवाज उठाएंगी। इस बाबत सोशल मीडिया पर उन्होंने ये बातें रखी है।

कैसे घटी यह पूरी घटना

आपको बता दें कि शिल्पा ने बकायदा एयरलाइन का नाम लिखते हुए बताया कि सिडनी से मेलबर्न जाते समय चेक इन काउंटर पर मैं बदमिजाज मेल (महिला का नाम) से मिली जिसे लगा कि हम लोगों (सांवले या ब्राउन लोगों) से बदतमीजी से बात करना उचित है। इस दौरान अश्वेत लोगों के लिए प्रयोग किए जाने वाला शब्द ‘यूएस’ बोलती हुई नजर आई। आगे शिल्पा ने लिखा मेरे पास दो बैग थे। मेल ने कहा कि मेरा बैग ओवरडोसाइज्ड है, जो कि आधा खाली था। उसने फौरन मुझे दूसरे काउंटर में जाने को कहा जहां पर ओवरसाइज्ड बैग चेक किए जाते हैं। वहां पर एक महिला ने विनम्रता से कहा कि उसका बैग ओवरसाइज्ड नहीं है। आप इसे दूसरे काउंटर पर मैनुअली चेक करा लिजिए। शिल्पा ने आगे लिखा है कि ये सब तब हो रहा था जब कि बस पांच मिनट बाद काउंटर बंद होने वाले थे। मैं तुरंत फिर से मेल के पास गई और कहा कि उसकी साथी ने कहा है कि यह ओवरसाइज्ड नहीं है। एक बार फिर से उसने मना कर दिया। मैंने बताया कि इसके कारण मुझे बहुत परेशानी हो रही है, इसके बावजूद भी बैग को चेक करे से मना कर दिया। मेरे पास समय बर्बाद करने के लिए समय नहीं था। इसलिए फिर से दूसरे काउंटर पर गई और उन्हें बताया कि मेल को मुझसे कोई समस्या है। इसके बाद मेरा बैग ओवरसाइज्ड बैग वाले काउंटर पर ही चेक किया गया।

अभिषेक बच्चन ‘मनमर्जियां’ का शुरू हुआ विरोध, सिख समाज ने फिल्म पर रोक लगाने की उठाई मांग

इससे पहले भी शिल्पा हो चुकी हैं नस्लभेद का शिकार

आपको बता दें कि इससे पहले भी शिल्पा 2007 में नस्लीय भेदभाव की शिकार हो चुकी हैं। ब्रिटिश टेलीविजन चैनल पर ‘सिलेब्रेटी बिग ब्रदर शो’ के दौरान उनके खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की गई थी। यह खासी चर्चित हुई थी। बाद में उससे पैदा हुए माहौल में शिल्पा शो की विनर रही थीं।

 

Home / Miscellenous India / ऑस्ट्रेलिया में शिल्पा शेट्टी हुईं नस्लभेद का शिकार, इंस्टाग्राम पर शेयर किया पूरा वाकया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.