शिवराज ने राहुल पर बोला हमला, कहा-उन्हें खेती के बारे में कुछ नहीं पता
Highlights
- कहा, सरकार ने कानून बनाकर किसानों को सशक्त किया है।
- सीएम ने कहा, किसानों को गुमराह करने की कोशिश हो रही है।

नई दिल्ली। जबलपुर में भाजपा के किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला किया।
Does Rahul Gandhi know anything about farming?...He doesn't know whether jaggery is made from sugarcane or comes out of machine...People working against nation's interests have entered farmers' agitation: MP CM Shivraj Singh Chouhan at a gathering in Jabalpur, Madhya Pradesh pic.twitter.com/mmuP7xO9aA
— ANI (@ANI) December 16, 2020
उन्होंने कहा कि क्या राहुल गांधी को खेती के बारे में कुछ भी पता है? ... उन्हें नहीं पता कि गुड़ गन्ने से बनाया जाता है या मशीन से निकलता है। उन्होंने कहा कि देश के हितों के खिलाफ काम करने वाले लोगों ने किसानों के आंदोलन में प्रवेश किया है।
शिवराज के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों के जरिए किसानों को उनकी उपज का मूल्य तय करने का अधिकार दिया है। कानून बनाकर किसानों को सशक्त किया है। लेकिन कांग्रेस देश और प्रदेश के किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। उन्हें भड़काने का प्रयास कर रही है।
इससे पहले सीएम ने राहुल गांधी के बारे में कहा कि वे कभी खेत पर नहीं गए, खाद-बीज को नहीं जाना, लेकिन कानून बनते ही पीएम के खिलाफ किसानों को बरगलाने की कोशिश में लगे हुए हैं। शिवराज ने राहुल का मजाक उड़ाते हुए पूछा कि वे बताएं बाजरा कैसे उगता है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi