scriptडीएम की मंगेतर मौत मामले में बड़ा खुलासा, इस बीमारी का शिकार थी स्निग्धा | shocking thing reveal about dm finance suicide case | Patrika News
विविध भारत

डीएम की मंगेतर मौत मामले में बड़ा खुलासा, इस बीमारी का शिकार थी स्निग्धा

डीएम की मंगेतर केस में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

Dec 12, 2018 / 07:14 pm

Kaushlendra Pathak

dm

डीएम की मंगेतर मौत मामले में बड़ा खुलासा, इस बीमारी का शिकार थी स्निग्धा

नई दिल्ली। तीन दिन पहले बिहार की राजधानी पटना में एक दिलदहलाने वाली घटना घटी। रिटायर आइजी उमाशंकर सुधांशु की बेटी डॉक्टर स्निग्धा ने खुदकुशी कर ली। इस सुसाइड से बिहार में हाहाकार मच गया। क्योंकि, दो दिन बाद डीएम धर्मेन्द्र कुमार से उनकी शादी होने वाली थी। वहीं, अब इस केस में चौंकाने वाले खुलासे शुरू हो गए हैं।
डिप्रेशन में थी डीएम की मृतक मंगेतर

जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर स्निग्धा पिछले डेढ़ सालों से काफी तनाव में थी। दो डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोलकाता और पटना के मनोचिकित्सक से स्निग्धा का इलाज चल रहा था। घटना के दो दिन पहले ही उसने बोरिंग रोड चौराहा स्थित एक मेडिकल दुकान से दवा भी खरीदी थी। घटना के दिन पुलिस ने उसकी कार से दवाओं से भरी हुई पॉलीथिन बरामद की थी। पिछले तीन -चार महीनों से वह पटना के शास्त्रीनगर थाना इलाके के स्नेही पथ स्थित अपने घर पर ही रह रही थी। इस बाबत डीएसपी लॉ एंड आर्डर डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि स्निग्धा की मोबाइल की जांच के दौरान कुछ वाट्सएप चैट मिले हैं। इसमें उसने डॉक्टर से इस बारे में चैट की थीं। वह डिप्रेशन में थीं। उनका इलाज चल रहा था।
सोशल साइट्स से दूर रहती थी स्निग्धा

पुलिस ने डॉक्टर स्निग्धा का मोबाइल भी खंगाला है। जिससे कई अहम जानकारी मिली है। पुलिस के मुताबिक, सिर्फ पढ़ाई से मतलब रखती थी। उसके दोस्तों का कहना है कि उसे हमलोग हमेशा चिढ़ाते थे कि तुम कैसी लड़की हो, चलो हम बना देते हैं एकाउंट। उसके फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी एकाउंट नहीं था। केवल वाट्सएप पर वह एक्टिव रहती थी। पुलिस को कई तस्वीरें भी मिली हैं, जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ थीं। पुलिस उन सभी से पूछताछ कर सकती है। पिलहाल, पूरे मामले की छानबीन चल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में कई और अहम खुलासे हो सकते हैं।

Home / Miscellenous India / डीएम की मंगेतर मौत मामले में बड़ा खुलासा, इस बीमारी का शिकार थी स्निग्धा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो