scriptराहुल गांधी पर सवाल उठाने को लेकर पूर्व MP फुरकान अंसारी को कारण बताओ नोटिस | Show cause notice to former MP Furkan Ansari | Patrika News

राहुल गांधी पर सवाल उठाने को लेकर पूर्व MP फुरकान अंसारी को कारण बताओ नोटिस

locationनई दिल्लीPublished: Nov 19, 2020 09:29:42 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

बिहार विधानसभा चुनाव में हार को लेकर कांग्रेस में शीर्ष नेतृत्व पर लग रहे आरोप।
अंसारी को सात दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है।

rahul gandhi

राहुल गांधी।

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में हार को लेकर कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। पार्टी के वरिष्ठ नेता इस हार को लेकर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। कई शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साध रहे हैं। इस मामले में पार्टी ने सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर सवाल उठाने वाले पूर्व सांसद फुरकान अंसारी को कारण बताओं नोटिस जारी जवाब देने की बात कही गई है।
POK में एयर स्ट्राइक की ख़बरों पर भारतीय सेना का बयान – यह सिर्फ अफवाह

झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह के अनुसार फुरकान अंसारी को सात दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। अंसारी को भेजे नोटिस को एक नजीर के तौर पर देखा जा रहा है। एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि इसके बाद दूसरे नेताओं को भी नोटिस जारी किए जाने की पहल होगी। कांग्रेस के अंदर एक बड़ा वर्ग शुरू से कहता आया है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले 23 असंतुष्ट नेताओं
पर कार्रवाई होनी चाहिए।
सीडब्लूसी की बैठक में भी ये बात उठी थी। मगर उस वक्त पार्टी अध्यक्ष ने पुरानी बातों को भुलाकर आगे बढ़ने की नसीहत दी थी। पार्टी के वरिष्ठ नेता के अनुसार अनुशासन के नियम सभी के लिए समान होने चाहिए। फुरकान अंसारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद अब दूसरे नेताओं पर भी कार्रवाई की मांग सामने आएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो