script

सिख भाइयों ने पगड़ी से नहर में डूब रही महिला को बचाया

Published: Oct 19, 2016 02:19:00 pm

दो सिख भाइयों ने एक महिला को नहर में डूबते देखा और अपनी पगड़ी उतार कर इसके सहारे उसे बचाने की कोशिश की।

sikh brothers saved woman life

sikh brothers saved woman life

हनुमानगढ़। यह घटना किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दो सिख भाइयों ने एक महिला को नहर में डूबते देखा और अपनी पगड़ी उतार कर इसके सहारे उसे बचाने की कोशिश की। महिला को बचाने के बाद उसे ना केवल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया बल्कि पुलिस को भी घटना की जानकारी दी।

यह घटना है राजस्थान के संगरिया-भगतपुरा रोड की। इस सड़क से जा रहे भादर मान और गुरदीप मान ने देखा कि एक महिला नहर में कूदने की कोशिश कर रही है। उन्होंने उसे आवाज लगाकर रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने नहीं सुना और छलांग लगा दी।

दोनों भाइयों ने अपनी गाड़ी रोकी और बचाने के लिए दौड़े। नहर में उतरने के लिए कोई जरिया नहीं दिखा तो अपनी पगड़ी को रस्सी के माफिक काम लेते हुए महिला की तरफ पगड़ी फेंकी। उसने एक बार तो पगड़ी पकड़ी, लेकिन फिर छूट गई। इससे बात नहीं बनी तो दोनों भाई पगड़ी के सहारे नहर में उतर गए। इसी बीच और लोग बचाने के लिए वहां आ गए। नहर में उतरकर दोनों ने महिला को बचाया और उपर खड़े लोगों ने पगड़ी खींचकर सबको उपर लिया। इसके बाद महिला को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि अभी तक महिला के नहर में कूदन की वजह पता नहीं चल सकी है।

बचाने वालों में से भादर मान हनुमानगढ़ गुरुद्वारा सिंह सभा का डायरेक्टर है। छोटा भाई गुरदीप खेती का काम करते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो