scriptनाइट कर्फ्यू के बाद छाया सन्नाटा…दिन में बढी खरीददारी | Patrika News
विविध भारत

नाइट कर्फ्यू के बाद छाया सन्नाटा…दिन में बढी खरीददारी

8 Photos
3 years ago
1/8

बीकानेर में रात्रिकालीन कर्फ्यू : सूना हुआ केएम रोड। फोटो : फोटो नौशाद अली

2/8

रात्रि कालीन कर्फ्यू का जाम.... जयपुर में रात्रि कालीन कर्फ्यू लगने के बाद सभी लोग अपने - अपने घरों को लौटने लगे, नजारा एकाएक ऐसा लग रहा था, जैसे कि सिनेमा हॉल में पिक्चर समाप्त होती है, और लोग अपने घरों को लौटते हैं। इसी दौरान चांदपोल बाजार से छोटी चौपड़ तक लगा जाम । फोटो :- रघुवीर सिंह

3/8

कर्फ्यू के बाद लूट रहे, मनमाना किराया... राजस्थान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार रात्रिकालीन कर्फ्यू क्षेत्र में 8:00 बजे बाद लो फ्लोर बसें बंद कर दी जाती है, उसके बाद जिन लोगों को अपने घरों के लिए जाना होता है,उन यात्रियों से ई-रिक्शा,साइकिल रिक्शा,ऑटो रिक्शा मनमाना किराया वसूल कर रहे हैं । बड़ी चौपड़ पर ओवरलोडिंग सवारियों को लेकर जाते हुए । फोटो :- रघुवीर सिंह

4/8

जोधपुर में शाम के सात बजते ही त्रिपोलिया बाजार मार्केट बंद।

5/8

भोपाल में जैसे ही लोगो को मालूम पड़ा रात्रि कर्फ्यू आठ बजे लग जायेगा तो खरीददारी के लिए निकल पडे। फोटो: अजय शर्मा

6/8

सूरत में कर्फ्यू के दौरान छह ट्रेनों के 1200 यात्री परेशान, कईयों को पैदल घर जाना पड़ा। फोटो: मुकेश त्रिवेदी

7/8

सूरत में खाली पडी सडकें

8/8

सूरत के सरदार मार्केट के बाहर सब्जी मंडी को मनपा टीम ने हटाया। कोरोना के केस वापस बढ़ रहे हैं। मुकेश त्रिवेदी

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.