अहमदाबाद/भुज. बीएसएफ ने शुक्रवार को सर क्रीक के पास लखपतवारी क्रीक में एक पाकिस्तानी बोट जब्त की। बीएसएफ भुज की टीम लखपतवारी में गश्त पर थी। इस दौरान जवानों ने कुछ पाकिस्तानी मछुआरों के साथ मछली पकडऩे वाली एक बोट देखी। बीएसएफ पेट्रोल पार्टी तुरंत मौके पर पहुंची और इस बोट को जब्त कर लिया। पाकिस्तानी घुसपैठिए कीचड़ और दलदली इलाके का फायदा उठाकर नाव छोडक़र पाकिस्तान की तरफ भाग गए। बोट से बरामद सामान में मछली पकडऩे का जाल, मछली पकडऩे के उपकरण, खाने का सामान और पीने का पानी है। इलाके का गहन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। इलाके से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
अहमदाबाद/भुज. बीएसएफ ने शुक्रवार को सर क्रीक के पास लखपतवारी क्रीक में एक पाकिस्तानी बोट जब्त की। बीएसएफ भुज की टीम लखपतवारी में गश्त पर थी। इस दौरान जवानों ने कुछ पाकिस्तानी मछुआरों के साथ मछली पकडऩे वाली एक बोट देखी। बीएसएफ पेट्रोल पार्टी तुरंत मौके पर पहुंची और इस बोट को जब्त कर लिया। पाकिस्तानी घुसपैठिए कीचड़ और दलदली इलाके का फायदा उठाकर नाव छोडक़र पाकिस्तान की तरफ भाग गए। बोट से बरामद सामान में मछली पकडऩे का जाल, मछली पकडऩे के उपकरण, खाने का सामान और पीने का पानी है। इलाके का गहन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। इलाके से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।