scriptअखिलेश ने पेरिस में हुए हमले की निंदा की | Akhilesh condemns Paris attacks | Patrika News

अखिलेश ने पेरिस में हुए हमले की निंदा की

Published: Nov 15, 2015 09:42:00 pm

Submitted by:

Ambuj Shukla

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि आदमी, आदमी की सामूहिक हत्या करे इससे ज्यादा दु:खद कुछ नहीं हो सकता।

akhilesh yadav

akhilesh yadav

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि आदमी, आदमी की सामूहिक हत्या करे इससे ज्यादा दु:खद कुछ नहीं हो सकता।

इसीलिए भारत समेत विभिन्न देशों ने पेरिस की आतंकवादी हमले की घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए कड़े शब्दों में इसकी निन्दा की है।

मुख्यमंत्री आज जौनपुर में हेलीपैड पर मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता कर रहे थे। वह एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वहां गए थे।

एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने साम्प्रदायिक शक्तियों को शिकस्त दी है।

यादव ने कहा कि समाजवादी पेंशन योजना के जरिए 45 लाख गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता पहुंचायी जा रही है।

चालू वित्तीय वर्ष में इसके लिए 2,727 करोड़ रुपये की व्यवस्था है। जौनपुर में एक लाख से भी अधिक लोगों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है।

प्रदेश सरकार बिना भेद-भाव के सभी के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस उद्देश्य से किसानों के लिए नि:शुल्क सिंचाई, नि:शुल्क 1080 समाजवादी एम्बुलेन्स सेवा एवं 1020 नेशनल एम्बुलेन्स सर्विस, मुफ्त इलाज, दवाई, पैथोलॉजिकल जांच, एक्स-रे, अल्ट्रासाउण्ड की सुविधाएं समाजवादी सरकार द्वारा मुहैया करायी जा रही हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो