विविध भारत

चीन को स्मॉग से निजात दिला चुका यह एयर प्यूरिफायर अब दिल्ली के वातावरण को करेगा शुद्ध

दिल्ली एनसीआर में स्मॉग का कहर जारी है। धुंध और धुंए की इस काली छाया के प्रभाव का आलम यह है कि दिन में रात सा माहौल बना हुआ है।

Nov 13, 2017 / 03:52 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में स्मॉग का कहर जारी है। धुंध और धुंए की इस काली छाया के प्रभाव का आलम यह है कि दिन में रात सा माहौल बना हुआ है। लेकिन ऐसी ही समस्या से जूझ रहे चीन की मदद करने वाली एक तकनीकि अब राजधानी में उमड़े इस काले बादल से निजात दिलाएगी। दरअसल, चीन में दुनिया का सबसे बड़ा एयर प्यूरिफायर बनाया गया है। इस सात मीटर ऊंचे इस प्यूरिफायर टॉवर का निर्माण बीजिंग निवासी डैन रूजगार्डे नाम के शख्स ने किया है। पड़ोसी देश को इस संकट से निजात दिलाने के बाद अब नीदरलैंड के रहने वाले डैन अब भारत में भी वायु प्रदूषण छांटने में मदद करने को तैयार है।

जानकारी के मुताबिक

डैन रूजगार्डे ने जिस एयर फ्यूरिफायर का निर्माण किया है, वह रोजाना 30,000 क्यूबिक मीटर हवा को शुद्ध करता है। यहां चौंकाने वाली बात यह है कि हवा को शुद्ध बनाने में जो कण इकट्ठे होते हैं उसे कंप्रेस करके स्मोग-फ्री ज्वेलरी के निर्माण में भी इस्तेमाल किया जाता हैं। बता दें कि दिल्ली व एनसीआर से जुड़े कई शहर इस समय स्मॉग व वायु प्रदूषण की मार झेल रहे हैं। वहीं डैन ने भारत में सबसे साफ पार्क बनाने की इच्छा जाहिर की है। भारत की सैर कर चुके डैन को पूरा भरोसा है कि यहां काम करने से उन्हें और इनोवेशन करने का मौका मिलेगा।

सेहत के लिए खतरनाक

दिल्ली की हवा खतरनाक लगातार खराब हो रहे मौसम पर दिल्ली के कुछ मशहूर डॉक्टरों ने दिल्ली को रहने योग्य शहर नहीं बताया था। डॉक्टरों ने कहा था कि इस शहर में किसी को भी नहीं रहना चाहिए। दिल्ली के बड़े बड़े डॉक्टरों ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन के सामने सुबह 6.30 बजे दिल्ली के कुछ नामचीन डॉक्टर जुटे और पॉल्यूशन की जांच। जिसमें 815 एयर क्वालिटी इंडेक्स रहा। डॉक्टरों ने कहा कि इस प्रदूषित हवा में अगर कोई भी सांस लेता है तो वह बीमार पड़ सकता है। लोगों को इस हवा में सांस नहीं लेनी चाहिए। वहीं मेदांता हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ नरेश त्रेहान ने कहा कि लोगों को आंदोलन की तरह इस मुद्दे को उठाना चाहिए। डॉ त्रेहान ने कहा कि लोग इस मुद्दे को लेकर चिंतित हैं। लेकिन उन्हें नहीं पता कि क्या करना है। लोग सरकार से समाधान की उम्मीद लगाए हुए हैं। लेकिन मेरा मानना है कि लोगों के प्रयास से इसे दूर किया जा सकता है।

Home / Miscellenous India / चीन को स्मॉग से निजात दिला चुका यह एयर प्यूरिफायर अब दिल्ली के वातावरण को करेगा शुद्ध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.