scriptसोशल मीडिया से बदली सड़क किनारे पौधे बेचने वाले बुजुर्ग की जिंदगी | Social media changed the life of an elderly man selling roadside plant | Patrika News

सोशल मीडिया से बदली सड़क किनारे पौधे बेचने वाले बुजुर्ग की जिंदगी

Published: Oct 28, 2020 10:22:05 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

रेवन्ना ने बताया, मेरी बिलकुल भी बिक्री नहीं हो पाती थी पर जबसे मेरी कहानी वायरल हुई है लोग मुझसे पौधे खरीद कर ले जा रहे हैं।

Social media changed the life of an elderly man selling roadside plant

Social media changed the life of an elderly man selling roadside plant

नई दिल्ली। कुछ दिनों सोशल मीडिया पर दिल्ली के मालवीय नगर स्थित बाबा के ढाबे को चलाने वाले एक बुजुर्ग कपल का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद उनकी जिंदगी बदल गई। ऐसा ही एक वीडियो बेंगलुरु से सामने आया था जिसमें सड़क किनारे एक बुजुर्ग शख्स धूप से बचने के लिए छाता लेकर बैठ पौधे बेच रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद उनकी जिंदगी भी थोड़ी खुशहाल हो गई।

ANI के मुताबिक 79-वर्षीय रेवन्ना सिदप्पा कणकपुरा सड़क के किनारे बैठकर पौधे बेचते हैं। स्थानीय लोग उनकी कहानी को सोशल मीडिया पर प्रमोट कर उनकी मदद कर रहे हैं। जिसके बाद लोग उनके पास आकर पौधे खरीद रहे हैं।

रेवन्ना ने बताया, “मेरी बिलकुल भी बिक्री नहीं हो पाती थी पर जबसे मेरी कहानी वायरल हुई है लोग मुझसे पौधे खरीद कर ले जा रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि एक स्थानीय एनजीओ की ओर से कैनॉपी और टेबल भी मुहैया कराया गया है।

 

 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो