विविध भारत

स्कूल में राष्ट्रध्वज फहराने से रोका, कहा नहीं चाहिए मार्डन शिक्षा

स्कूल ने कहा “हम स्कूल में मॉडर्न एजुकेशन देना चाहते हैं। लेकिन कुछ कट्टरपंथी परेशानी पैदा कर रहे हैं”

Jan 26, 2016 / 09:37 am

पुनीत पाराशर

school students

ग्रेटर नोएडा। घटना दानकौर इलाके के सैय्यद भूरेशाह गर्ल्स स्कूल की है। मंगलवार को रिपब्लिक डे के मौके पर यहां ध्वज फहराने की के लिए तैयारियां की जा रहीं थीं। इसी दौरान कुछ कट्टरपंथी वहां पहुंचे और तैयारियों में लगे लोगों को वहां से भगा दिया।

इस स्कूल का रजिस्ट्रेशन यूपी के माइनोरिटी वेलफेयर डिपार्टमेन्ट में है। पुलिस ने जब ध्वज फहराने का विरोध कर रहे लोगों से बात की तो उन्होंने पुलिस का ही विरोध किया।

इन लोगों ने पुलिस से कहा कि इस स्कूल में हिंदी और अंग्रेजी नहीं पढ़ाई जानी चाहिए। मंगलवार को ध्वज भी नहीं फहराने दिया जाएगा।

स्कूल चलाने वाली सोसायटी के सेक्रेटरी आदिर खान जयसवाल ने कहा, “हम स्कूल में मॉडर्न एजुकेशन देना चाहते हैं। लेकिन कुछ कट्टरपंथी परेशानी पैदा कर रहे हैं। अब हालात काबू से बाहर हो गए हैं।”

Hindi News / Miscellenous India / स्कूल में राष्ट्रध्वज फहराने से रोका, कहा नहीं चाहिए मार्डन शिक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.