विविध भारत

शर्मनाक! पाठशाला में पहनाई जूतों की माला

स्कूल ड्रेस के जूते पहनकर नहीं
आने से गुस्साए निजी स्कूल के शिक्षक ने शुक्रवार को एक छात्र को जूतों की माला
पहना दी

Apr 19, 2015 / 09:45 am

सुनील शर्मा

Govt School

जोधपुर। स्कूल ड्रेस के जूते पहनकर नहीं आने से गुस्साए निजी स्कूल के शिक्षक ने शुक्रवार को एक छात्र को जूतों की माला पहना दी। इसका पता चलने पर गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार को स्कूल में शिक्षक को भी बच्चे के हाथों जूतों की माला पहनवाई। शिक्षक के माफी मांगने पर मामला शांत हुआ। शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं। घटना डिगाड़ी के निजी स्कूल मारवाड़ सीनियर सैकण्डरी स्कूल की है।

पुलिस एवं ग्रामीणों के अनुसार कुम्हारों की ढाणी निवासी पांचवीं का छात्र शुक्रवार को स्कूल में निर्घारित जूते पहनकर नहीं आया। इससे गुस्साए शिक्षक महेन्द्र सिंह ने जूतों की माला बनवाकर छात्र के गले में लटका दी और हर कक्षा में घुमाया। यह जानकर परिजनों ने शनिवार को स्कूल में हंगामा मचाया और शिक्षक से माफी मंगवाई। बाद में छात्र के हाथों शिक्षक को भी जूतों की माला पहनवा दी।

मेरे पास सूचना आई। इसके बाद जांच के आदेश दे दिए हैं।
– मंगलाराम मेघवाल, डीईओ माध्यमिक शिक्षा

मैंने परिजनों से बात की, लेकिन वे कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं। उन्होंने आरोपित शिक्षक से राजीनामा कर लिया। परिजन चाहेंगे तो मैं कार्रवाई करूंगा।
– छैल सिंह, संचालक मारवाड़ सी सै स्कूल डिगाड़ी

शर्मनाक
– बदले में शिक्षक को पहनाई जूतों की माला
– शिक्षक के माफी मांगने के बाद हुआ राजीनामा

Hindi News / Miscellenous India / शर्मनाक! पाठशाला में पहनाई जूतों की माला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.