scriptNEWS OF THE HOUR: स्वामी का दिग्विजय पर एयर स्ट्राइक तो पाक ने रोकी बस सेवा तक घंटे की 5 बड़ी खबरें | subrahmaniam-swamy-digvijay-airstrike-mahashivratri-fatf-terror-fundin | Patrika News
विविध भारत

NEWS OF THE HOUR: स्वामी का दिग्विजय पर एयर स्ट्राइक तो पाक ने रोकी बस सेवा तक घंटे की 5 बड़ी खबरें

1- एयर स्ट्राइक को लेकर दिग्विजय पर सुब्रमण्यम स्वामी का पटलवार
2- पाकिस्तानी अधिकारियों ने एलओसी पर बस सेवा रोकी
3- देशभर में आज महाशिवरात्रि के पर्व की धूम
4- FATF में टेरर फंडिंग पर फंसेगा पाकिस्तान
5- एयर स्ट्राइक पर बोले वायुसेना चीफ बीएस धनोआ

नई दिल्लीMar 04, 2019 / 05:53 pm

अमित कुमार बाजपेयी

News of the hour

NEWS OF THE HOUR: स्वामी का दिग्विजय पर एयर स्ट्राइक तो पाक ने रोकी बस सेवा तक घंटे की 5 बड़ी खबरें

1- एयर स्ट्राइक को लेकर दिग्विजय पर सुब्रमण्यम स्वामी का पटलवार

स्वामी बोले- अमरीका ने भी ओसामा ऑपरेशन से जुड़ा सबूत नहीं दिया। भाजपा नेता स्वामी ने कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर दी प्रतिक्रिया। उन्होंने कहा- क्या अमरीका ने हमले की कोई तस्वीर जारी की थी? स्वामी बोले- पूरा विश्व अमरीका के कहे शब्दों को ही मानता है। अमरीका ने इस ऑपरेशन को लेकर कुछ भी साझा नहीं किया। इससे पहले दिग्विजय बोले थे- यूएस ने जब ओसामा ऑपरेशन किया तो उसका ठोस सबूत दिया। ठीक वैसे ही हमे भी अपने हवाई हमले के सबूत देने चाहिए
2- पाकिस्तानी अधिकारियों ने एलओसी पर बस सेवा रोकी

बस सेवा इस्तेमाल करने वाले मुसाफिरों की बढ़ी परेशानी। J&K के पुंछ-रावलकोट के बीच बस सेवा सोमवार को रद्द कर दी गई। पाकिस्तान द्वारा रास्ता न दिया जाना बना इसकी वजह। पाकिस्तान ने चक दा बाग क्रॉसिंग पॉइंट पर गेट खोलने से किया इनकार। पाक ने यह फैसला समझौता एक्सप्रेस को चालू करने के बावजूद लिया। पीओके निवासियों को अनुमति देने के लिए पाकिस्तान ने गेट नहीं खोला। बस यात्रियों ने टिकट खरीदा लेकिन गेट न खुलने पर वापस आना पड़ा।
3- देशभर में आज महाशिवरात्रि के पर्व की धूम

काशी से लेकर ओडिशा तक हर जगह भक्तों ने पूजा अर्चना की। देशभर में सुबह से ही श्रद्घालुओं ने मंदिरों में शिव का जलाभिषेक किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। राहुल गांधी ने कैलाश मानसरोवर की तस्वीर पोस्ट कर बधाई दी। वहीं, आज कुंभ के आखिरी स्नान में करोड़ों लोगों के डुबकी लगाने का अनुमान है। संगम में सुबह से लोगों की भीड़ कुंभ स्नान के लिए इकट्ठा हो गई थी
4- FATF में टेरर फंडिंग पर फंसेगा पाकिस्तान

दुनिया भर में आतंक की फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ काम करने वाली संस्था FATF ने पिछले महीने पाकिस्तान को आतंकियों की फंडिंग रोकने की चेतावनी दी थी। इस बीच पाकिस्तान की वित्तीय निगरानी इकाई ने बेहद चौंकाने वाला आकड़े जारी किए हैं। इसके मुताबिक साल 2018 में 8,707 संदिग्ध लेनदेन का पता चला है जो 2017 के आंकड़े 5,548 संदिग्ध लेनदेन के मुकाबले 57 फीसदी ज्यादा है
5- एयर स्ट्राइक पर बोले वायुसेना चीफ बीएस धनोआ

पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान में घुसकर की गई एयरस्ट्राइक पर वायुसेना ने बड़ा बयान दिया है। सोमवार को एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा कि वायुसेना का काम अपने टारगेट को हिट करना है, हम ये नहीं गिनते की वहां कितना नुकसान हुआ है। उन्होंने दो टूक कहा कि हमें जो भी टारगेट मिलता है हम सिर्फ उसे ही तबाह करते हैं। सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर हमारे टारगेट सही नहीं लगे हैं और सिर्फ जंगल में बम गिराए होते तो पाकिस्तान की ओर से जवाब क्यों आता। उन्होंने कहा कि कैजुएलिटी कितनी हुई हैं, इसका आंकड़ा सरकार ही जारी कर सकती है।

Home / Miscellenous India / NEWS OF THE HOUR: स्वामी का दिग्विजय पर एयर स्ट्राइक तो पाक ने रोकी बस सेवा तक घंटे की 5 बड़ी खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो