scriptसुदर्शन पटनायक बनें ओडिशा ललित कला अकादमी का अध्यक्ष, देखिए शानदार रेत शिल्पकारी | Patrika News
विविध भारत

सुदर्शन पटनायक बनें ओडिशा ललित कला अकादमी का अध्यक्ष, देखिए शानदार रेत शिल्पकारी

5 Photos
6 years ago
1/5

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोककप्रिय रेत शिल्पकार सुदर्शन पटनायक को ओडिशा ललित कला अकादमी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

2/5

पद्म विभूषण रघुनाथ महापात्रा के राज्यसभा सदस्य के रूप में मनोनयन के बाद ललित कला अकादमी के अध्यक्ष का पद रिक्त था। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सुदर्शन को यह दायित्व सौंपा है।

3/5

15 अप्रैल, 1977 को जन्में सुदर्शन ने 50 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रेत शिल्प प्रदर्शनी में सहभागिता की है और देश के लिए बहुत से पुरस्कार जीते हैं।

4/5

पटनायक की रेत कलाकृतियां रूस , बुल्गारिया, मलेशिया, सिंगापुर, मेक्सिको, जापान, डेनमार्क, कनाडा, फ्रांस , नीदरलैंड और इटली जैसे देशों में प्रदर्शित की गयी है। वह कुछ समय तक ओडिशा पर्यटन के ब्रांड एम्बेसडर रहे और राज्य के पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित रेत शिल्प कला प्रदर्शनी की अगवाई की

5/5

सुदर्शन को बेरहामपुर विश्वविद्यालय की ओर से‘डाक्टरेट’की मानद उपाधि दी गयी है । वह 2014 में पद्मश्री सम्मान से नवाजे गए थे।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.