विविध भारत

Supreme Court : सीबीआई जांच के लिए याची हाईकोर्ट में दायर करे पीआईएल

 

अब इस याचिका पर सोमवार को विचार किया जाएगा।
मुंबई पुलिस शीर्ष अदालत के सामने पेश करे जांच रिपोर्ट।
संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई थी दिशा सालियान की मौत।

Oct 09, 2020 / 03:17 pm

Dhirendra

मुंबई पुलिस शीर्ष अदालत के सामने पेश करे जांच रिपोर्ट।

नई दिल्ली। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत मामले में दायर एक याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) में सुनवाई नहीं हुई। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 12 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान याची से हाईकोर्ट में याचिका दायर करने को कहा है।
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे, न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमणियन की पीठ ने इस मामले की सुनवाई 12 अक्टूबर के लिए स्थगित कर दी। दूसरी तरफ शीर्ष अदालत ने याची के वकील को कहा है कि उन्हें सीबीआई से जांच कराने के लिए हाईकोर्ट में जाना चाहिए।
Bihar Election : राम विलास पासवान के निधन से बिगड़ सकता है सियासी खेल, जेडीयू को है इस बात की आशंका

मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सुनवाई के दौरान कहा कि इस याचिका पर सोमवार को विचार किया जाएगा। आज इस मामले में जिस वकील को अदालत के सामने पेश होना था वह उपलब्ध नहीं हुआ।
मुंबई पुलिस जांच रिपोर्ट पेश करने की मांग

सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत की घटना की हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में यह जनहित याचिका पुनीत कौर ढांडा ने दायर की है। पुनीत ढांडा ने याचिका में शीर्ष अदालत से अनुरोध किया है कि मुंबई के शीर्ष पुलिस अधिकारी को इस मामले की जांच की विस्तृत रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया जाए।
नड्डा को लिखी चिराग की चिट्ठी फिर चर्चा में, नीतीश पर लगाया राम विलास पासवान के अपमान का आरोप

ढांडा ने याचिका में दावा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत की घटनाएं परस्पर जुड़ी हैं। दोनों की मौत संदेहास्पद परिस्थितियों में हुईं। दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में सफलता के बिंदु पर थे जब उनकी मृत्यु हुई।
दिशा की मौत 14वीं मंजिल से गिरने से हुई थी

बता दें कि दिशा सालियान की 8 जून को मुंबई के मलाड में एक रिहाइशी इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने के बाद मौत हो गई थी। इसके 6 दिन बाद यानि 14 जून को 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।
सुशांत मामले की की जांच शुरू में मुंबई पुलिस कर रही थी, लेकिन बाद में अगस्त महीने में सुप्रीम कोर्ट ने इसे सीबीआई को सौंप दिया था।

Home / Miscellenous India / Supreme Court : सीबीआई जांच के लिए याची हाईकोर्ट में दायर करे पीआईएल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.