विविध भारत

Supreme Court : केंद्र दाखिल करे माल्या के बारे में स्टेटस रिपोर्ट, 6 हफ्ते का दिया समय

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से स्टेटस रिपोर्ट की मांग की।
विजय माल्या के खिलाफ ब्रिटेन में जारी है गोपनीय कार्यवाही।

Nov 02, 2020 / 03:11 pm

Dhirendra

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से स्टेटस रिपोर्ट की मांग की।

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक के अरबों डॉलर के घोटाले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार से भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के बारे में 6 सप्ताह के अंदर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा। सर्वोच्च अदालत ने इस बारे में केंद्र से विस्तृत रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है।
https://twitter.com/ANI/status/1323187884929642496?ref_src=twsrc%5Etfw
विजय माल्या पर चल रही है गोपनीय कार्यवाही

इससे पहले पांच अक्टूबर को हुई सुनवाई में केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट ( Supreme court ) को बताया था कि भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण का आदेश ब्रिटेन की सर्वोच्च अदालत सरकार दे चुकी है। लेकिन इस पर अमल नहीं किया जा रहा है। ब्रिटेन में इस मामले में कुछ गोपनीय कार्यवाही चल रही है। इसकी जानकारी भारत को भी नहीं दी गई है।
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने अदालत की अवमानना से जुड़े मामले में माल्या के वकील से पूछा था कि माल्या इस केस में कब पेश हो सकते हैं।

Home / Miscellenous India / Supreme Court : केंद्र दाखिल करे माल्या के बारे में स्टेटस रिपोर्ट, 6 हफ्ते का दिया समय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.