Supreme Court कल बीएसएफ के पूर्व जवान की याचिका पर करेगा सुनवाई
Highlights
- पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी से निर्वाचन के खिलाफ अर्जी दी है।
- कोर्ट ने इस याचिका पर फैसला 17 नवंबर को सुरक्षित रख लिया था।

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी से निर्वाचन के खिलाफ बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई करेगी। कोर्ट ने इस याचिका पर फैसला 17 नवंबर को सुरक्षित रख लिया था। सीजेआई एस ए बोबडे, जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस वी रामासुब्रमण्यम की बेंच इसका फैसला सुनाएगी।
SC to pronounce tomorrow judgement on BSF constable Tej Bahadur's plea challenging PM Modi's election from Varanasi
— ANI Digital (@ani_digital) November 23, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/OyKFvMqAKX pic.twitter.com/FcZcS8olSZ
सुप्रीम कोर्ट में पूर्व सैनिक तेज बहादुर ने अर्जी दाखिल कर इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट का कहना है कि तेज बहादुर न तो वाराणसी के वोटर हैं और न ही पीएम मोदी के खिलाफ कोई उम्मीदवार थे। इसके आधार पर उसका याचिका दाखिल करने का कोई भी मतलब नहीं बनता है।
शीर्ष कोर्ट ने तेज बहादुर के वकील के सुनवाई को स्थगित करने के अनुरोध को अस्वीकार किया था। पीठ के अनुसार पीएम कार्यालय के खिलाफ याचिका को अनिश्चितकाल के लिए लंबित रखा नहीं जा सकता है। कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि तेज बहादुर का नामांकन उचित तरीके से खारिज किया गया था या अनुचित तरीके से, यह उनकी पात्रता पर निर्भर करता है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi