विविध भारत

26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- दिल्ली में कौन आएगा और कौन नहीं, यह पुलिस तय करेगी, अगली सुनवाई 20 जनवरी को

दिल्ली पुलिस तय करेगी कि ट्रैक्टर रैली को राजधानी में एंट्री मिले या नहीं।
ट्रैक्टर रैली की दिल्ली में एंट्री कानून व्यवस्था का मामला।

Jan 18, 2021 / 12:32 pm

Dhirendra

सुप्रीम कोर्ट ने ट्रैक्टर रैली पर सुनवाई टाली।

नई दिल्ली। दिल्ली बॉर्डर पर तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। आज किसानों की ट्रैक्टर रैली को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी। दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर रैली को लेकर यह याचिका शीर्ष अदालत के समक्ष दायर की थी। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने इस मसले पर सुनवाई टाल दी है।
https://twitter.com/ANI/status/1351049580683669505?ref_src=twsrc%5Etfw
दिल्ली पुलिस ले फैसला

गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली को लेकर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने कहा है कि इसे देश की राजधानी की सीमा में प्रवेश दी जाए या नहीं, इस पर दिल्ली पुलिस को अंतिम फैसला लेना है। ट्रैक्टर रैली की दिल्ली में एंट्री कानून व्यवस्था का मासला है। इसलिए दिल्ली पुलिस ही यह तय करेगी कि ट्रैक्टर रैली को एंट्री दी जाए या नहीं।
बुधवार को होगी सुनवाई

आज सीजेआई ने इस मसले पर सुनवाई टाल दी है। अब बुधवार को होगा इस मामाले में सुनवाई। बता दें कि ट्रैक्टर रैली को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने किसान संगठनों को नोटिस जारी की थी। ट्रैक्टर रैली को लेकर रुख स्पष्ट करने को कहा था।

Home / Miscellenous India / 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- दिल्ली में कौन आएगा और कौन नहीं, यह पुलिस तय करेगी, अगली सुनवाई 20 जनवरी को

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.