विविध भारत

मेघालय में फंसे मजदूरों को बचाने का रास्ता अब निकलेगा सुप्रीम कोर्ट से, गुरुवार को याचिका पर सुनवाई

मेघालय की कोयला खदान में 20 दिनों से 13 मजदूर फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाने के लिए वायुसेना, नेवी और एनडीआरएफ की टीमें लगी हुई हैं।

Jan 02, 2019 / 06:34 pm

Kapil Tiwari

मेघालय: मजदूरों को बचाने का अभियान अभी भी जारी, सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को मामले पर करेगा सुनवाई

नई दिल्ली। मेघालय के जयंतिया हिल्स इलाके की एक कोयला खदान में फंसे 13 मजदूरों को बचाने की जद्दोजहद अभी भी जारी है। वहीं दूसरी तरफ बुधवार को ये मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में सभी मजदूरों को बचाने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग से संबंधित एक याचिका दाखिल की गई, जिसपर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होगी।

दो जजों की बेंच करेगी सुनवाई

– इस याचिका पर दो जजों की बेंच सुनवाई करेगी। इस बेंच में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा और जस्टिस सजंय किशन कौल शामिल होंगे।

क्या मांग की गई है याचिका में?

इस जनहित याचिका को अधिवक्ता आदित्य एन प्रसाद ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया है। याचिका में मांग की गई है कि कोयला खदान में फंसे सभी 13 मजदूरों को बचाने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) तैयार किया जाए, जिसके लिए केंद्र और संबंधित प्राधिकारियों को निर्देश दिए जाएं।

 

20 दिनों से फंसे हुए हैं

आपको बता दें कि करीब 20 दिनों से जयंतिया हिल्स इलाके में एक कोयला खदान में 13 मजदूर फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का अभियान कुछ दिन पहले ही शुरू किया गया है। मजदूरों को बचाने के लिए वायुसेना, नेवी और एनडीआरएफ के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन भी लगा हुआ है।
– दरअसल, खदान में पानी का जलस्तर काफी ज्यादा है, जिसकी वजह से गोताखोरों को अंदर जाने में परेशानी हो रही है। ज्यादा प्रेशर वाले पंप भी मांगे गए थे। अबतक मामले में प्रशासन को कोई बड़ी कामयाबी नहीं मिली है।
– 28 दिसंबर के ऑपरेशन में खोजी दल सिर्फ तीन हेलमेट निकालने में सफल हुआ था।

Home / Miscellenous India / मेघालय में फंसे मजदूरों को बचाने का रास्ता अब निकलेगा सुप्रीम कोर्ट से, गुरुवार को याचिका पर सुनवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.