scriptsupreme court postpone matter on march 5 of nirbhaya case hanging of c | निर्भया केस: दोषियों को अलग-अलग या एक साथ हो फांसी पर सुप्रीम कोर्ट में 5 मार्च तक सुनवाई टली | Patrika News

निर्भया केस: दोषियों को अलग-अलग या एक साथ हो फांसी पर सुप्रीम कोर्ट में 5 मार्च तक सुनवाई टली

locationनई दिल्लीPublished: Feb 25, 2020 03:03:49 pm

Submitted by:

Prashant Jha

  • केंद्र की इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 5 मार्च तक के लिए सुनवाई टाली
  • तीन दोषियों के सभी कानूनी विकल्प खत्म हो चुके हैं
  • 3 मार्च को दोषियों को फांसी की तिथि तय

निर्भया केस:  दोषियों को अलग-अलग या एक साथ फांसी पर सुप्रीम कोर्ट में 5 मार्च को सुनवाई
निर्भया केस: दोषियों को अलग-अलग या एक साथ फांसी पर सुप्रीम कोर्ट में 5 मार्च को सुनवाई

नई दिल्ली। निर्भया केस मामले की सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट में ( nirbhaya case hearing in supreme court ) चल रही है। दोषियों को अलग-अलग फांसी हो या एक साथ फांसी हो को लेकर शीर्ष कोर्ट में आज सुनवाई हुई। केंद्र की इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 5 मार्च तक के लिए सुनवाई टाल दी है। ऐसे में यह सवाल फिर खड़ा हो गया है कि क्या 3 मार्च को दोषियों को फांसी की जो तिथि है, वह हो पाएगी या नहीं। बता दें कि तीन दोषियों के सभी कानूनी विकल्प खत्म हो चुके हैं और चौथा दोषी पवन अपने विकल्प इस्तेमाल करने नहीं चाहता ।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.