नई दिल्लीPublished: Feb 25, 2020 03:03:49 pm
Prashant Jha
नई दिल्ली। निर्भया केस मामले की सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट में ( nirbhaya case hearing in supreme court ) चल रही है। दोषियों को अलग-अलग फांसी हो या एक साथ फांसी हो को लेकर शीर्ष कोर्ट में आज सुनवाई हुई। केंद्र की इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 5 मार्च तक के लिए सुनवाई टाल दी है। ऐसे में यह सवाल फिर खड़ा हो गया है कि क्या 3 मार्च को दोषियों को फांसी की जो तिथि है, वह हो पाएगी या नहीं। बता दें कि तीन दोषियों के सभी कानूनी विकल्प खत्म हो चुके हैं और चौथा दोषी पवन अपने विकल्प इस्तेमाल करने नहीं चाहता ।