scriptPatrikaNews@12PM: ममता के करीबी अफसर राजीव कुमार को झटका, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें | Supreme Court shock to Rajiv Kumar,Cm yogi on mahagatbandhan | Patrika News
विविध भारत

PatrikaNews@12PM: ममता के करीबी अफसर राजीव कुमार को झटका, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें

1- ममता के करीबी अफसर राजीव कुमार को झटका
2- योगी ने कही महागठबंधन में दरार पड़ने की बात
3- कश्मीर घाटी में आतंकी हमले का हाई अलर्ट
4- साध्वी प्रज्ञा के बचाव में आए मोदी के मंत्री
5- कांग्रेस के महासचिव गुलाम नबी आजाद ने बड़े राजनीतिक संकेत दिए
6- पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान
7- अमेरिका- चीन के बीच ट्रेड वॉर से भारत को फायदा
8- अब इंडिगो के 2 संस्थापकों में मतभेद
9- खतरनाक मोड़ पर अमेरिका-चीन के रिश्‍ते
10- कान्स में मचाई कंगना रनौत ने धूम

नई दिल्लीMay 17, 2019 / 11:55 am

mangal yadav

news of the Hour

PatrikaNews@12PM: ममता के करीबी अफसर राजीव कुमार को झटका, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें

1- ममता के करीबी अफसर राजीव कुमार को झटका

सुप्रीम कोर्ट ने राजीव की गिरफ्तारी से हटाई रोक

अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट का रुख करने के लिए 7 दिन का समय दिया
अग्रिम जमानत नहीं मिलने पर सीबीआई सात दिन बाद कर सकती है गिरफ्तार

2- योगी ने कही महागठबंधन में दरार पड़ने की बात

यूपी में बीजेपी 74 से ज्यादा सीटें जीतेगी- योगी
मोदी सबसे सक्षम और सबसे ईमानदार- योगी

आजमगढ़ और अमेठी भी बीजेपी जीतेगी- योगी


3- कश्मीर घाटी में आतंकी हमले का हाई अलर्ट

अवंतीपोरा और श्रीनगर एयरबेस को निशाना बना सकते हैं आतंकी
आतंकी लगातार दहशत फैलाने के अपने मंसूबों को कामयाब करने में जुटे हैं

खतरे को देखते हुए घाटी में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है


4- साध्वी प्रज्ञा के बचाव में आए मोदी के मंत्री
अनंत हेगड़े बोले- गोडसे पर माफी की जरूरत नहीं

गोडसे को लेकर 7 दशक के बाद सार्थक चर्चा हो रही होगी

‘इस चर्चा को सुन आज नाथूराम गोडसे अच्छा महसूस कर रहे होंगे’
5- कांग्रेस के महासचिव गुलाम नबी आजाद ने बड़े राजनीतिक संकेत दिए

‘अगर उनकी पार्टी को प्रधानमंत्री पद की पेशकश नहीं की गई तो कांग्रेस इसे मुद्दा नहीं बनाएगी’

हम किसी अन्य नेता को प्रधानमंत्री बनने की राह में रोड़ा नहीं बनेंगे- गुलाम नबी आजाद
‘कांग्रेस का लक्ष्य किसान और जनविरोधी बीजेपी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना है’

6- पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान

मुझे भरोसा है कि कांग्रेस सभी सीटें जीतेगी- सीएम
‘अगर पंजाब में कांग्रेस हारी को इस्तीफा दे दूंगा’

अगर हारे को मैं हार की जिम्मेदारी लूंगा- सीएम

7- अमेरिका- चीन के बीच ट्रेड वॉर से भारत को फायदा

भारत को दोनों देशों में निर्यात अवसर बढ़ाने में मदद मिलेगी
परिधान, कृषि, वाहन और मशीनरी के क्षेत्र में निर्यात अवसर मिलेंगे

अमरीका और चीन दोनों ने एक दूसरे के आयात पर शुल्क बढ़ाया

8- अब इंडिगो के 2 संस्थापकों में मतभेद

CEO ने कर्मचारियों को लिखा खत
गुरुवार को इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 8 फीसदी तक टूटा

इंटरग्लोब एविएशन इंडिगो का परिचालन करती है

9- खतरनाक मोड़ पर अमेरिका-चीन के रिश्‍ते

दोनों देशों ने एक दूसरे के खिलाफ कई प्रोडक्‍ट पर आयात शुल्‍क बढ़ाया
अमेरिका ने मोबाइल कंपनी हुवेई को प्रतिबंधित कर दिया है

राष्‍ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए दुनिया की सबसे बड़ी हुवेई को प्रतिबंधित किया

10- कान्स में मचाई कंगना रनौत ने धूम
इंडियन पैवेलियन में नज़र आईं कंगना रनौत

आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी कुछ तस्वीरें सामने आईं

फ्रांस के इस प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल से शेयर किया है

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.

Home / Miscellenous India / PatrikaNews@12PM: ममता के करीबी अफसर राजीव कुमार को झटका, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो