scriptPatrikaNews@12PM: EVM पर अब महबूबा मुफ्ती ने उठाए सवाल, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें | Supreme Court shocks opposition over VVPAT petition | Patrika News

PatrikaNews@12PM: EVM पर अब महबूबा मुफ्ती ने उठाए सवाल, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: May 21, 2019 11:51:17 am

Submitted by:

mangal yadav

1- वीवीपैट मिलान की याचिका पर विपक्ष को सुप्रीम कोर्ट से झटका
2- ईवीएम को लेकर पूर्वी यूपी में रातभर बवाल
3- EVM पर अब महबूबा मुफ्ती ने उठाए सवाल
4- एग्जिट पोल के बाद रिकार्ड स्तर पर शेयर बाजार
5- विवेक ओबेरॉय ने ट्विटर से विवादित मीम डिलीट कर मांगी माफी
6- कारों-टू व्हीलर का थर्ड पार्टी बीमा होगा महंगा
7- निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके
8- सुषमा स्वराज बिश्केक में एससीओ बैठक में लेंगी हिस्सा
9- ईरान के साथ तनाव के बीच डोनल्ड ट्रंप का बड़ा बयान
10- पूर्व फार्मूला-1 चैंपियन Nickey Lauda का निधन

news of the Hour

PatrikaNews@12PM: वीवीपैट मिलान की याचिका पर विपक्ष को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें

1- वीवीपैट मिलान की याचिका पर विपक्ष को सुप्रीम कोर्ट से झटका

100 फीसदी वीवीपैट मिलान की याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज

याचिकार्ताओं को फटकार लगाते हुए कहा कि बार-बार इस तरह की दलील को हम नहीं सुनेंगे
हम उन लोगों के रास्ते में नहीं आ सकते हैं जो अपने प्रतिनिधियों का चुनाव कर रहे हैं

2- ईवीएम को लेकर पूर्वी यूपी में रातभर बवाल

अफजाल अंसारी ने स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर दिया धरना
विपक्ष के नेताओं और प्रत्याशियों ने यूपी में जगह-जगह धरना-प्रदर्शन किया

गाजीपुर में गठबंधन प्रत्याशी अफजाल अंसारी की एसडीएम से तीखी नोंकझोक

3- EVM पर अब महबूबा मुफ्ती ने उठाए सवाल

ये एक तरह से दूसरे बालाकोट की तैयारी है
ईवीएम स्विच करने की खबरें लगातार आ रही हैं

अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से कोई सफाई नहीं दी गई है

4- एग्जिट पोल के बाद रिकार्ड स्तर पर शेयर बाजार
सेंसेक्‍स 200 अंक की तेजी के साथ 39,550 के स्‍तर पर पहुंचा

शेयर बाजार के इतिहास में पहली बारसेंसेक्‍स ने इतनी बड़ी बढ़त दर्ज की

निफ्टी 52 अंक बढ़कर 11,880 के स्‍तर पर आ गया, निफ्टी भी अब तक के उच्‍चतम स्‍तर पर
5- विवेक ओबेरॉय ने ट्विटर से विवादित मीम डिलीट कर मांगी माफी

ऐक्‍ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन पर मीम शेयर कर घिरे ऐक्टर विवेक ओबेरॉय ने माफी मांगी

इसके साथ ही उन्‍होंने जो मीम शेयर किया था, उसे भी डिलीट कर दिया
विवेक ओबेरॉय ने तीन तस्वीरों वाला एक मीम अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था

6- कारों-टू व्हीलर का थर्ड पार्टी बीमा होगा महंगा

इरडा ने चालू वित्त वर्ष के लिए थर्ड पार्टी प्रीमियम में बढ़ोतरी किये जाने का प्रस्ताव दिया
प्रस्‍ताव के मुताबिक 1,000 सीसी से कम क्षमता वाली कारों का प्रीमियम बढ़ाया जाएगा

थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम मौजूदा 1,850 रुपये से बढ़ाकर 2,120 रुपये कर दिया जाना चाहिये- इरडा

7- निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके
निकोबार द्वीप समूह में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया

रात के दो बजे 2:04 बजे आया भूकंप

निकोबार द्वीप समूह में आते रहते हैं भूकंप के झटके

8- सुषमा स्वराज बिश्केक में एससीओ बैठक में लेंगी हिस्सा
किर्गिज गणराज्य में इस बैठक में आतंकवाद सहित विभिन्न सामयिक मुद्दों पर चर्चा की संभावना

दूसरा मौका है जब भारत सीएफएम बैठक में एससीओ के पूर्ण सदस्य के तौर पर शामिल हो रहा है
साल 2017 में भारत के साथ साथ पाकिस्तान को भी एससीओ की सदस्यता प्रदान की गई थी

9- ईरान के साथ तनाव के बीच डोनल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

अमेरिका ने ईरान से बातचीत की पेशकश नहीं की- डोनल्ड ट्रंप
अगर ईरान वार्ता चाहता है तो पहला कदम उसे उठाना होगा- ट्रंप

ट्रंप ने ट्वीट किया फेक न्यूज ने बिना किसी सूचना के एक झूठा बयान प्रसारित किया

10- पूर्व फार्मूला-1 चैंपियन Nickey Lauda का निधन
F-1 चैंपियन Nickey Lauda के परिवार ने दी जानकारी

Nickey Lauda अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते थे

फार्मूला-1 रेसर Nickey Lauda ट्रिपल वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.

ट्रेंडिंग वीडियो