scriptSupreme Court stays West Bengal govt's Decision to ban The Kerala Story in State | सुप्रीम कोर्ट से ममता बनर्जी को बड़ा झटका, अब पश्चिम बंगाल में भी रिलीज होगी 'द केरल स्टोरी' | Patrika News

सुप्रीम कोर्ट से ममता बनर्जी को बड़ा झटका, अब पश्चिम बंगाल में भी रिलीज होगी 'द केरल स्टोरी'

locationनई दिल्लीPublished: May 18, 2023 03:54:58 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

The Kerala Story in West Bengal: सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बड़ा झटका दिया है। बंगाल में द केरल स्टोरी फिल्म को बैन किए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए उस आदेश पर रोक लगा दी है।

 

सु्प्रीम कोर्ट से ममता बनर्जी को बड़ा झटका, पश्चिम बंगाल में भी रिलीज होगी 'द केरल स्टोरी'
सु्प्रीम कोर्ट से ममता बनर्जी को बड़ा झटका, पश्चिम बंगाल में भी रिलीज होगी 'द केरल स्टोरी'

The Kerala Story in West Bengal: केरल की हिंदू लड़कियों का ब्रेनवॉश कर उन्हें खाड़ी देशों में आतंकी बनाने की थीम पर बनी फिल्म द केरला स्टोरी पर आज सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। पश्चिम बंगाल में इस फिल्म को बैन किए जाने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अपना फैसला सुनाया। सर्वोच्च अदालत ने बंगाल में केरल स्टोरी को बैन किए जाने के फैसले को गलत करार दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार के उस फैसले पर रोक लगा दी है जिसके तहत बंगाल में केरल स्टोरी को बैन किया गया था।

देश की सर्वोच्च अदालत के इस फैसले के साथ ही अब केरल स्टोरी के बंगाल में रिलीज किए जाने का रास्ता साफ हो गया है। बंगाल में केरल स्टोरी को बैन किए जाने के मामले में चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि लोगों की भावनाओं के आधार पर आप मौलिक अधिकार बाधित नहीं कर सकते हैं।


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.