scriptSushil Chandra to be next Chief Elections Commissioner 12 april is last working day of Sunil arora | सुशील चंद्रा होंगे अगले मुख्य निर्वाचन आयुक्त! इस दिन सेवानिवृत्त हो रहे सुनील अरोड़ा | Patrika News

सुशील चंद्रा होंगे अगले मुख्य निर्वाचन आयुक्त! इस दिन सेवानिवृत्त हो रहे सुनील अरोड़ा

locationनई दिल्लीPublished: Apr 12, 2021 11:19:57 am

देश के अगले मुख्य निर्वाचन आयुक्त के नाम को लेकर 12 अप्रैल को जारी होगी अधिसूचना, सुशील चंद्रा का नाम तय

Sushil Chandra
सुशील चंद्रा
नई दिल्ली। चुनाव आयुक्त ( Elections Commissioner ) सुशील चंद्रा ( Sushil Chandra ) देश के अगले मुख्य निर्वाचन आयुक्त ( Chief Election Commissioner ) बनने जा रहे हैं। बस आधिकारिक रूप से उनके नाम की घोषणा बाकी है। बताया जा रहा है कि इस आदेश को लेकर सरकार को राष्ट्रपति की अनुमति मिल गई है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.