विविध भारत

बिहार में भाजपा सरकार बनीं तो गोहत्या पर प्रतिबंध लगाएंगे : सुशील मोदी

वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा, “बिहार में भाजपा की सरकार बनीं तो गोहत्या पर प्रतिबंध लगाएंगे”

Oct 05, 2015 / 01:15 pm

भूप सिंह

Sushil Modi

पटना/नई दिल्ली। नोएडा के बिसाहड़ा गांव में 29 सितंबर की रात भीड़ के द्वारा मुहम्मद अखलाक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले की गूंज बिहार तक पहुंच गई है। मीट बैन को लेकर पहले से ही गरमाई सियासत में “गोमांस” ने आग में घी डालने का काम किया है। पहले लालू यादव ने गोमांस पर बयान दिया था और अब बिहार में भाजपा खुलकर इसके बैन पर बयान देने लगी है।

वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा, “बिहार में भाजपा की सरकार बनीं तो गोहत्या पर प्रतिबंध लगाएंगे।” हालांकि बिहार में पहले से ही गोहत्या पर प्रतिबंध लगा है। लेकिन, भाजपा नेताओं का कहना है कि सरकार इस कानून को ठीक से लागू नहीं होने देती।

सुशील मोदी ने टि्वटर पर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीमा पर तस्करी रोककर हजारों गायों को कटने से बचाया है। बिहार में भाजपा की सरकार बनीं तो हम गोहत्या पर प्रतिबंध लगाएंगे। भाजपा गोवंश की रक्षा कर गोपालकों का जीवन उन्नत बनाएगी।

इस बीच लालू पर भी उन्होंने निशाना साधा है। सुशील मोदी के अनुसार लालू प्रसाद कहते है कि गोमांस वाली बात शैतान ने उनके मुंह से बुलवाई थी, अभी से उन पर शैतान हावी हो गया तो आगे जाने क्या होगा।

Home / Miscellenous India / बिहार में भाजपा सरकार बनीं तो गोहत्या पर प्रतिबंध लगाएंगे : सुशील मोदी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.