scriptअयोध्या में राम मंदिर के लिए स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका | Swamy filed writ in SC for Ram temple in Ayodhya | Patrika News

अयोध्या में राम मंदिर के लिए स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

Published: Feb 22, 2016 06:39:00 pm

सुब्रमण्यम स्वामी ने अयोध्या के विवादित स्थल पर राम मंदिर के निर्माण के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की

Subramanium Swamy

Subramanium Swamy

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोमवार को अयोध्या के विवादित स्थल पर राम मंदिर के निर्माण के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति टी. एस. ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष दायर याचिका में स्वामी ने कहा है कि मुस्लिम देशों में सार्वजनिक स्थानों जैसे सड़क के निर्माण आदि के लिए मस्जिद को एक जगह से दूसरी जगह स्थानान्तरित किए जाने का प्रचलन है, जबकि मंदिर जहां एक बार बन जाता है उसे छुआ भी नहीं जाता।

उन्होंने कहा कि अयोध्या की विवादित ढांचे को सरयू नदी के पास किसी दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जा सकता है, जबकि राम मंदिर का निर्माण इस स्थान पर किया जा सकता है। कोर्ट ने कहा कि यह मामला उस पीठ के समक्ष रखा जाएगा, जो पहले ही राम मंदिर-विवादित ढांचे से संबंधित अन्य मामलों को देख रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो