scriptPatrikaNews@10AM: IAS अधिकारी के निलंबन पर पूर्व चुनाव आयुक्त का बयान, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें | Sy qureshi on EC,sadhi pragya,Threat of terror attack,delhi metro | Patrika News
विविध भारत

PatrikaNews@10AM: IAS अधिकारी के निलंबन पर पूर्व चुनाव आयुक्त का बयान, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

1- आईएएस अधिकारी के निलंबन पर पूर्व चुनाव आयुक्त का बयान
2- साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ कोर्ट पहुंचे मालेगांव धमाके में पीड़ित के पिता
3- राजस्थान और पंजाब के रेलवे स्टेशनों पर आतंकी हमले की धमकी
4- दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन की अच्छी पहल
5- लोकसभा चुनाव को लेकर अरुण जेटली का बड़ा बयान
 
 

नई दिल्लीApr 19, 2019 / 10:04 am

mangal yadav

news of the Hour

PatrikaNews@10AM: IAS अधिकारी के निलंबन पर पूर्व चुनाव आयुक्त का बयान, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

1- आईएएस अधिकारी के निलंबन पर पूर्व चुनाव आयुक्त का बयान

अफसर के खिलाफ कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण है- एसवाई कुरैशी

‘हमने संवैधानिक संस्थाओं की छवि को सुधारने का मौका गंवा दिया’

दोनों संस्थाओं की जनता के प्रति जवाबदेही है- एसवाई कुरैशी
‘पीएम मोदी लगातार चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं’

चुनाव आयोग हर बार इसे नजर अंदाज कर रहा है- एसवाई कुरैशी

‘कानून सभी पर लागू होता है, चाहे वह प्रधानमंत्री हो या आम नागरिक’
कुरैशी पीएम के हेलिकॉप्टर की तलाशी लेने वाले पर्यवेक्षक के निलंबन से हैं नाराज

2- साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ कोर्ट पहुंचे मालेगांव धमाके में पीड़ित के पिता

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भोपाल सीट से बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया
साध्वी प्रज्ञा को चुनाव लड़ने से रोकने की कवायद शुरू हो गई है

एनआईए कोर्ट में याचिका दायर करके साध्वी की जमानत पर सवाल उठाए

‘साध्वी प्रज्ञा को कोर्ट ने स्वास्थ्य कारणों के चलते जमानत दी थी’
‘तो ऐसे में वह भोपाल से लोकसभा का चुनाव कैसे लड़ सकती हैं’

पीड़ित के पिता ने साध्वी प्रज्ञा के 2019 का चुनाव लड़ने से रोकने की मांग की

‘साध्वी प्रज्ञा को सुनवाई के दौरान कोर्ट के सामने प्रस्तुत होने का आदेश दिया जाए’
3- राजस्थान और पंजाब के रेलवे स्टेशनों पर आतंकी हमले की धमकी

जैश-ए-मोहम्मद ने एक पत्र लिखकर आतंकी हमले की धमकी दी है

आतंकी हमले की धमकी पर राजस्थान की जीआरपी अधीक्षक का बयान
रेलवे स्टेशनों को निशाना बनाने की धमकी देने के बाद अलर्ट पर जीआरपी-RPF

‘हमने रेलवे स्टेशनों पर संदिग्ध तत्वों की खोज और जांच शुरू की’

‘इसके लिए जीआरपी-RPF ने साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया है’
पुलवामा हमले के बाद सतर्क हैं देश की खुफिया एजेंसिया

बालाकोर्ट एयर स्ट्राइक के बाद देश में बड़े हमले को अंजाम देने की कोशिश

4- दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन की अच्छी पहल
दिल्ली मेट्रो में होगा सौर ऊर्जा का इस्तेमाल

रीवा सौर ऊर्जा परियोजना से सौर ऊर्जा प्राप्त करना शुरू कर दिया है

सहायक आवश्यकताओं (प्रकाश, एसी आदि) में प्रयोग होगी सौर ऊर्जा

अपनी आवश्यकताओं के लिए DMRC पहली बार सौर ऊर्जा का उपयोग करेगी
दिल्ली मेट्रो के कदम से पर्यावरण को होगा फायदा

एक के बाद एक अच्छे कदम उठा रहा है DMRC

शुरुआत के साथ से ही लोगों को अच्छी सेवा दे रहा है DMRC
5- लोकसभा चुनाव को लेकर अरुण जेटली का बड़ा बयान

‘चौंकाएंगे ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के परिणाम’

‘जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में जाती दिख रही है’

विपक्षी पार्टियों की नींद उड़ गई है- अरुण जेटली
‘विपक्ष द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ झूठ का प्रचार वोटरों को लुभा नहीं पाया’

देश में पूर्ण बहुमत के साथ और राजग सरकार की सरकार बनेगी- जेटली

पश्चिम बंगाल को लेकर बीजेपी के मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी का बयान
बंगाल में दूसरे दौर की वोटिंग वाली 5 में से 4 सीटें बीजेपी जीतेगी- अनिल बलूनी

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.

Home / Miscellenous India / PatrikaNews@10AM: IAS अधिकारी के निलंबन पर पूर्व चुनाव आयुक्त का बयान, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो