scriptतमिलनाडु: किसानों को पलानीस्वामी सरकार ने दिया राहत पैकज, 1,117 करोड़ रुपये का ऐलान | Tamil Nadu: Palaniswami government gave relief packages to farmers | Patrika News

तमिलनाडु: किसानों को पलानीस्वामी सरकार ने दिया राहत पैकज, 1,117 करोड़ रुपये का ऐलान

locationनई दिल्लीPublished: Feb 01, 2021 07:58:44 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

11.43 लाख किसानों को सहायता के तौर पर दी जाएगी सहायता राशि।
कुल 6,62,689 हेक्टेयर कृषि फसल और 18,645 हेक्टेयर बागवानी फसल खराब हो गई।

palaniswami government
नई दिल्ली। जनवरी में हुई बारिश को लेकर फसलों को हुए नुकसान की भरपाई को लेकर तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu) राज्यभर में 11.43 लाख किसानों को सहायता के तौर पर 1,116.97 करोड़ रुपए दे रही है।
सीएम के.पलानीस्वामी (K. Palaniswami) ने सोमवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि सहायता राशि सीधे किसानों के बैंक के खातों में दी जाएगी।

Budget 2021: बजट भाषण की लंबाई पर सुब्रमण्यम स्वामी को याद आए लिंकन
पलानीस्वामी के अनुसार इस माह हुई भारी बारिश की वजह से कुल 6,62,689 हेक्टेयर कृषि फसल और 18,645 हेक्टेयर बागवानी फसल खराब हो गई। सीएम ने कहा कि किसानों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए सरकार ने निवार और बुरेवि चक्रवातों से प्रभावित किसानों को राज्य आपदा राहत कोष के दिशा निर्देशों से ज्यादा सहायता देने की घोषणा की थी।
सहायता राशि 13,500 रुपये प्रति रुपये प्रति हेक्टेयर से बढ़ा कर 20,000 रुपये प्रति हेक्टेयर कर दी गई है। मुख्यमंत्री के अनुसार तीन से पांच फरवरी के बीच केंद्रीय दल, फसलों के नुकसान का आकलन करने को तमिलनाडु का दौरा करेगा।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z1eou
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो