scriptNeyveli Explosion: तमिलनाडु के थर्मल प्लांट में Boiler Blast में 6 की मौत, कई घायल | Tamil Nadu Thurman Power Plant Bioler Blast in Neyveli Lignite Corporation | Patrika News
विविध भारत

Neyveli Explosion: तमिलनाडु के थर्मल प्लांट में Boiler Blast में 6 की मौत, कई घायल

Tamil Nadu की Neyveli Lignite power plant में हुआ बड़ा हादसा
Plant में Boiler Blast से 6 लोगों की मौत, जबकि 17 लोग Injured
घायलों को नजदीकी अस्पताल में किया भर्ती, ब्लास्ट की वजह नहीं आई सामने

नई दिल्लीJul 01, 2020 / 05:29 pm

धीरज शर्मा

Neyveli Power Plant Blast in Tamil Nadu

तमिलनाडु के थर्मल प्लांट में जोरदार ब्लास्ट

नई दिल्ली। कोरोना संकट ( Coronavirus ) के बीच देश के दक्षिण राज्य से बड़ी खबर सामने आ आई है। तमिलनाडु ( Tamil Nadu ) के कुड्डालोर जिला स्थित नेयवेली पावर प्लांट (Neyveli Lignite power plant) के बॉयलर में जोरदार धमाका ( Boiler Blast ) हुआ है। इस धमाके की वजह से अब तक 6 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 17 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।
धमाके में घायल हुए लोगों को एनएलसी लिग्नाइट अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल ब्लास्ट किस वजह से हुआ इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

मुंबई में 84 साल बाद पहली बार नहीं सजेगा लालबाग के राजा का दरबार, इस बार मंडल करने जा रहा कुछ ओर बड़ा काम
https://twitter.com/ANI/status/1278206713846534145?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/Boilerblast?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
सड़क हादसों में घायल लोगों का अब होगा मुफ्त इलाज, मोदी सरकार लेकर आई अब तक की सबसे बड़ी योजना

दिन निकलते ही देश के दक्षिण राज्य से दर्दनाक खबर सामने आई। तमिलनाडु के कुड्डालोर में नेयवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन प्लांट पर बॉयलर ब्लास्ट से हड़कंप मच गया। इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। बॉयलर में धमाके की खबर मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।
विस्फोट के बाद दल बचाव अभियान में जुट गया है। साथ ही कुड्डालोर जिला प्रशासन से बचाव दल भी मौके पर पहुंच गया है। आपको बता दें कि कुड्डालोर, राजधानी चेन्नई से 180 किलोमीटर दूर स्थित है।
थर्मल प्लांट की सात इकाइयों में 1,470 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। एक बॉयलर में विस्फोट हो गया, जिससे बड़े पैमाने पर आग लग गई। फिलहाल आग पर काबू करने की कोशिश जारी है।
अधिकारियों के मुताबिक जिस बॉयलर में विस्फोट हुआ है वो इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था। विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि इस कंपनी में 27 हजार लोग काम करते हैं।
tap.jpg
इसी हादसे को लेकर एक्ट्रेस तापसी पन्नू का रिएक्शन सामने आया है. तापसी पन्नू ने इस दर्दनाक हादसे पर दुख जताते हुए खास अपील भी की है। तापसी ने अपने ट्वीट में लिखा- अब ये, क्या हम प्ली उस सब गलतियों के लिए माफी मांग सकते हैं जो हमने अभी तक किया है. इस रेस में भागते-भागते हुए धीरे-धीरे मिटाए जा रहे हैं।
मई में भी हो चुका हादसा

आपको बता दें कि इससे पहले भी मई में प्लांट के बॉयलर में विस्फोट हुआ था। जहां हादसा हुआ उससे महज 32 मीटर की दूरी पर ही मजदूर काम कर रहे थे। ये हादसा 84 मीटर ऊंचाई वाले बॉलयर के फटने से हुआ है।
इस हादसे में आठ मजदूर घायल हुए थे जबकि पांच लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। इस हादसे के बाद कंपनी ने कहा था कि एनएलसी ने मामले की जांच के लिए छह सदस्यीय समिति का गठन किया है, जिसकी अगुवाई महाप्रबंधक करेंगे।

Home / Miscellenous India / Neyveli Explosion: तमिलनाडु के थर्मल प्लांट में Boiler Blast में 6 की मौत, कई घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो